International Matchesअंतर्राष्ट्रीयझमाझमताजा खबरदेशन्यूज़बड़ा-पर्दास्पोर्ट्स

WTC Final Day-3: दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को अब तक 296 रन की बढ़त, रहाणे-शार्दुल ने भारत को फॉलोऑन से बचाया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के ओवल में खेला जा रहा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में चार विकेट गंवाकर 123 रन बना लिए हैं। फिलहाल कैमरन ग्रीन सात और मार्नस लाबुशेन 41 रन बनाकर नाबाद हैं। भारतीय टीम अब चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया को जल्द से जल्द समेटने की कोशिश करेगी। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पहली पारी 296 रन पर सिमट गई थी। ऐसे में दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को 173 रन की लीड मिली थी। दूसरी पारी में 123 रन मिलाकर ऑस्ट्रेलियाई टीम की अब तक कुल बढ़त 296 रन की हो गई है।

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में उस्मान ख्वाजा 13 रन, डेविड वॉर्नर एक रन, स्टीव स्मिथ 34 रन और ट्रेविस हेड 18 रन बनाकर आउट हुए। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने दो विकेट लिए। वहीं, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव को एक-एक विकेट मिला। पिछली पारी के दोनों शतकवीर स्मिथ और हेड को जडेजा ने पवेलियन भेजा।

रहाणे और शार्दुल ने कमाल की पारी खेली

इससे पहले टीम इंडिया के लिए जो काम उसका ऊपरी क्रम नहीं कर पाया वह लगभग डेढ़ साल बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे अजिंक्य रहाणे ने निचले क्रम के शार्दुल ठाकुर के साथ मिलकर कर दिखाया। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के तीसरे दिन रहाणे और शार्दुल ने सातवें विकेट के लिए महत्वपूर्ण 109 रन की साझेदारी कर भारत को 296 के स्कोर तक पहुंचाया। बावजूद इसके टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से पहली पारी में 173 रन के बड़े अंतर से पिछड़ गई। रहाणे ने 129 गेंद में खेली गई 89 रन की पारी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में अपने 5000 रन भी पूरे कर लिए। वह पांच हजार टेस्ट रन बनाने वाले 13वें भारतीय बल्लेबाज बने। शार्दुल ने अपना चौथा टेस्ट अर्धशतक लगाया। उनके बल्ले से चारों ही अर्धशतक विदेशी धरती पर आए हैं।

शार्दुल के दो कैच छोड़ना पड़ा महंगा
318 रन से पिछड़ी हुई टीम इंडिया की मुश्किलें तीसरे दिन की शुरुआत से ही बढ़ गईं। शुक्रवार को भारत ने पांच विकेट पर 151 रन से आगे खेलना शुरू किया। स्कॉट बोलैंड की दिन की दूसरी ही गेंद पर केएस भरत (5) बोल्ड हो गए। भारत का स्कोर छह विकेट पर 152 रन हो गया। स्थिति और भी बदतर होती अगर दो और आठ के निजी स्कोर पर शार्दुल ठाकुर का कैच स्लिप और गली में उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन ने नहीं छोड़ा होता। ये दोनों कैच छोड़ना ऑस्ट्रेलिया को महंगा पड़ा। अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर ने इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर पलटवार किया। रहाणे ने कप्तान कमिंस के ओवर में पहले चौका और उसके बाद फाइन-लेग पर छक्का जड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपना 26वां अर्धशतक पूरा किया। जनवरी, 2022 के बाद अपना पहला टेस्ट खेल रहे रहाणे ने जबरदस्त डिफेंस दिखाया। 71 रन पर पहुंचते ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 5000 रन भी पूरे किए। 72 के निजी स्कोर पर उनका कैच स्लिप में वॉर्नर ने छोड़ा।

शार्दुल ने इंग्लैंड में तीसरा अर्धशतक लगाया
शार्दुल को 36 के निजी स्कोर पर भी जीवनदान मिला। कमिंस की गेंद पर वह LBW करार दिए गए, लेकिन यह नो बॉल निकली। गुरुवार को रहाणे को 17 के निजी स्कोर पर पर अंपायर ने आउट दे दिया था, लेकिन तब भी कमिंस की गेंद नो बॉल निकली थी। शार्दुल को अगर संकटमोचक कहा जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। उन्होंने अपना चौथा अर्धशतक पूरा किया। यह इंग्लैंड की धरती पर उनका तीसरा पचासा रहा। उन्होंने अपने चारों ही टेस्ट अर्धशतक तब लगाए, जब भारतीय टीम संकट में थी। लंच तक भारत ने छह विकेट पर 260 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने इस दौरान 108 रन की साझेदारी की।

लंच के बाद सिमटी भारतीय पारी
तीसरे दिन लंच के बाद ऑस्ट्रेलिया ने वापसी की। रहाणे शतक से चूक गए। वह 89 रन पर कमिंस की गेंद पर आउट हुए। रहाणे और शार्दुल ने 109 रन की साझेदारी की। 2021 के बाद सातवें या उससे नीचे के विकेट के लिए भारत की यह आठवीं शतकीय साझेदारी रही। शार्दुल भी 109 गेंद में 51 रन बनाकर ग्रीन की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद भारतीय पारी जल्द ही 296 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 173 रन की बड़ी बढ़त हासिल की। कमिंस ने 83 रन पर तीन विकेट लिए।

ऑस्ट्रेलिया को तीसरे दिन ही लगे चार झटके
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 173 रन के बढ़त के साथ उतरी। हालांकि, टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पारी के चौथे ओवर में मोहम्मद सिराज ने डेविड वॉर्नर (1) को विकेट के पीछे भरत के हाथों कैच कराया। चायकाल तक ऑस्ट्रेलिया ने संभलकर खेलते हुए 11 ओवर में एक विकेट पर 23 रन बना लिए थे। टीम के बाद उमेश यादव ने मैच का पहला विकेट लिया। उन्होंने उस्मान ख्वाजा (13) को भरत के हाथों कैच कराया। इसके बाद जडेजा की फिरकी का जादू देखने को मिला। उन्होंने पहले पिछली पारी में 121 रन बनाने वाले स्टीव स्मिथ को पॉइंट्स के पास शार्दुल के हाथों कैच कराया। स्मिथ 34 रन बना सके। फिर पिछली पारी में 163 रन बनाने वाले ट्रेविस हेड का कैच अपनी ही गेंद पर लपका। हेड 18 रन ही बना सके। 

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close
Close
IND vs SL 3rd T20I के लिए Dream11 भविष्यवाणी: पिच और मौसम रिपोर्ट टीम इंडिया में शामिल होगा यह दिग्गज खिलाड़ी, विदेशी क्रिकेटर की भी जल्द होगी एंट्री! श्रेयस अय्यर का आईपीएल कारनामा: गांगुली और गंभीर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा PBKS vs KKR Dream11 Prediction and Match Preview – IPL 2024 SRH vs RCB Dream11 Prediction and Match Preview – IPL 2024