International Matchesअंतर्राष्ट्रीयटेकताजा खबरदेशन्यूज़बड़ा-पर्दास्पोर्ट्स
Women’s World Cup: झूलन ने की वर्ल्ड कप के खास रिकॉर्ड की बराबरी, अमेलिया केर ने भारत के खिलाफ रचा इतिहास
झूलन ने 12 टेस्ट में 44 विकेट, 197 वनडे में 248 विकेट और 68 टी-20 मैच में 56 विकेट लिए हैं। टीम इंडिया जब 12 मार्च को वेस्टइंडीज के खिलाफ उतरेगी तो उनके पास फुल्सटन को पीछे छोड़ने का मौका होगा।
भारत की दिग्गज तेज गेंदबाज 39 साल की झूलन गोस्वामी ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने महिला वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली ऑस्ट्रेलिया की पूर्व गेंदबाज लिन फुल्सटन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। झूलन और लिन दोनों के अब महिला वनडे विश्व कप में 39-39 विकेट हैं। वहीं, इंग्लैंड की पूर्व गेंदबाज कार्लो हॉजेज के वर्ल्ड कप में 37 विकेट हैं।
A solid all-round performance gives New Zealand their second victory in #CWC22 🎉 pic.twitter.com/wpYNsxIOWA
— ICC (@ICC) March 10, 2022
न्यूजीलैंड के खिलाफ एक विकेट लेते ही की बराबरी
झूलन गोस्वामी ने गुरुवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ एक विकेट लेते ही फुल्सटन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। उन्होंने केटी मार्टिन को अपना 39वां शिकार बनाया। मैच में झूलन ने नौ ओवर में 41 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया। उन्होंने एक मेडन ओवर भी डाला।
अब तक बंगाल की इस तेज गेंदबाज ने 12 टेस्ट में 44 विकेट, 197 वनडे में 248 विकेट और 68 टी-20 मैच में 56 विकेट लिए हैं। टीम इंडिया जब 12 मार्च को वेस्टइंडीज के खिलाफ उतरेगी तो उनके पास फुल्सटन को पीछे छोड़ने का मौका होगा।
झूलन का यह पांचवा वर्ल्ड कप टूर्नामेंट
झूलन गोस्वामी पिछले करीब 20 सालों से भारत के लिए क्रिकेट खेल रही हैं। ये झूलन का पांचवां वर्ल्ड कप है। झूलन वनडे में विश्व की सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज भी हैं। पाकिस्तान के खिलाफ महिला वनडे वर्ल्ड कप के पहले मैच में झूलने ने दो विकेट झटके थे।
पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 107 रन से हराया था। वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को हार का सामना करना पड़ा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने 50 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 260 रन बनाए। टीम की ओर से एमी सैटर्थवेट ने सबसे ज्यादा 75 रन बनाए। 261 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 46.4 ओवर में 198 रन पर सिमट गई। भारतीय टीम अब 12 मार्च को वेस्टइंडीज से भिड़ेगी।
न्यूजीलैंड की अमेलिया केर ने बनाया रिकॉर्ड
झूलन के अलावा न्यूजीलैंड की अमेलिया केर ने भी एक रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने भारत के खिलाफ मैच में 50 रन की पारी खेली। अमेलिया भारत के खिलाफ वनडे में लगातार पांच बार पचास से ज्यादा रन स्कोर करने वालीं दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बन गईं। इससे पहले वह और पूर्व क्रिकेटर डेब्बी हॉक्ले बराबरी पर थे। हॉक्ले ने 1993 से लेकर 1995 के बीच लगातार चार अर्धशतक लगाए थे।
अमेलिया ने इस दौरान भारत के खिलाफ 50 (आज), 66 (24 फरवरी), 68* (22 फरवरी), 67 (18 फरवरी) और 119* रन (14 फरवरी) की पारी खेली थी। बाकी चार पारियां अमेलिया ने भारत के खिलाफ हाल ही में हुई वनडे सीरीज में खेली थी। यह मैच न्यूजीलैंड के क्वींसटाउन में खेले गए थे। भारतीय टीम आज तक एक भी वर्ल्ड कप अपने नाम नहीं कर पाई है। 2017 में टीम इंडिया फाइनल में इंग्लैंड के हाथों हार गई थी।