IPL 2022 Auction

आवेश और ईशान पर चली सबसे लंबी बोली, युवा साई किशोर फ्रेंचाइजियों के बीच सबसे ज्यादा चर्चा मे रहे, जाने?

इस साल मेगा ऑक्शन(Mega Auction)   ने कई भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों को करोड़पति बना दिया। 2022 मेगा ऑक्शन (Mega Auction)  में 204 खिलाड़ी बिके, जिसमें से 50 से ज्यादा खिलाड़ियों को टीमों ने करोड़ों रुपये में खरीदा

आवेश खान पर लंबी चली थी बोली

2021 सीजन में 24 विकेट लेने वाले अनकैप्ड आवेश खान उन्हीं खिलाड़ियों में शामिल हैं। आवेश पर सबसे ज्यादा कुल 62 बार बोलियां लगीं

ईशान किशन सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने

इसके अलावा इस साल ऑक्शन के सबसे महंगे ईशान किशन पर भी 55 बार बोली लगी। आखिर में उन्हें मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ रुपये देकर खरीदा

प्रीति जिंटा की टीम ने शाहरुख खान को खरीदा

इस मामले में तीसरे नंबर पर तमिलनाडु के ऑलराउंडर शाहरुख खान हैं। शाहरुख के लिए फ्रेंचाइजियों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली

सबसे ज्यादा टीमों द्वारा बोली लगाए जाने वाले खिलाड़ी

वहीं, बात करें किसी एक खिलाड़ी के लिए सबसे ज्यादा टीमों के बोली लगानी की तो इसमें तमिलनाडु के आर साई किशोर, सिंगापुर के ऑलराउंडर टिम डेविड और भारतीय ऑलराउंडर दीपक हुड्डा सबसे आगे रहे

सिंगापुर के ऑलराउंडर टिम डेविड और हुड्डा पर भी छह-छह टीमों ने दांव खेला। 40 लाख रुपये की बेस प्राइस वाले डेविड तो 8.25 करोड़ रुपये (मुंबई) में बिके

Arrow

उनके लिए मुंबई, कोलकाता, राजस्थान, लखनऊ, पंजाब और दिल्ली के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली।