इसके बाद रिव्यू में अल्ट्राएज टेक्नोलॉजी पर बल्ले के पास से गुजरते वक्त मीटर में क्लीयर स्पाइक दिखी। इतना ही नहीं गेंद के बल्ले तक पहुंचने से पहले भी मीटर में कई स्पाइक्स दिखीं
इस तरह रोहित आउट हुए। हालांकि, थर्ड अंपायर के इस फैसले से रोहित काफी नाखुश नजर आए। उनका मानना था कि उनके बल्ले ने गेंद को टच नहीं किया।