आखिरी टी-20 मैच में फैंस की वापसी, BCCI ने 20 हजार दर्शकों को स्टेडियम आने की अनुमति दी, इन्हें मिलेगी प्राथमिकता
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। दोनों के बीच आज यानी बुधवार को पहला मुकाबला खेला जा रहा है। सीरीज के सभी मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेले जाएंगे
हालांकि शुरू के दोनों मुकाबलों में स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री पर रोक है लेकिन तीसरे मैच के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसकी अनुमति दे दी है।
बीसीसीआई(BCCI) ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच 20 फरवरी को होने वाले तीसरे टी-20 मैच के लिए 20000 दर्शकों को ईडन गार्डंस पर प्रवेश की अनुमति देने का फैसला किया है
इससे पहले गांगुली ने समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा था कि खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को लेकर किसी भी तरह की जोखिम से बचने के लिए दर्शकों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी