टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर मुसीबतों का पहाड़ बनकर टूटा है.
हाल ही में जहां उन्हें श्रीलंका के खिलाफ नए साल में होने वाली टी20 और वनडे सीरीज में जगह नहीं मिली.वहीं अब खबर सामने आई है कि दिल्ली से रुड़की जाते समय उनकी कार का भयानक एक्सीडेंट हो गया है.
करीब सुबह 5:15 बजे दिल्ली से लौट रही ऋषभ पंत की बीएमडब्ल्यू कार का रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के समीप मोड़ पर एक्सीडेंट हो गया. ऋषभ को पहले रुड़की के सक्षम अस्पताल में भर्ती किया गया.
अब उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल रेफर किया गया है. पुलिस से ली गई जानकारी के अनुसार ऋषभ की हालत खतरे से बाहर है कुछ चोटें आई हैं जिनका इलाज जारी है.
पंत के बारे में आगे उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें एम्बुलेंस से देहरादून मैक्स अस्पताल लाया जा रहा है. कार में अकेले पंत ही थे और वह खुद से ड्राइव कर रहे थे.
पंत को कार चलाते समय उन्हें झपकी लग गई थी. जिसके चलते कार डिवाइडर से टकराई और हादसा हुआ.