Brendan Taylor Spot Fixing: जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान Brendan Taylor पर आईसीसी ने लगाया साढ़े तीन साल का बैन

ब्रेंडन टेलर पर लगे हैं चार गंभीर आरोप

टेलर ने खुद पर लगे चार आरोपों को स्वीकार किया है। इसमें तीन आईसीसी एंटी करप्शन कोड से संबंधित हैं, जबकि एक आरोप आईसीसी एंटी डोपिंग कोड से संबंधित है

2021 में कोकिन का सेवन करने का आरोप

इसके अलावा टेलर पर 8 सितंबर 2021 में कोकिन का सेवन करने का आरोप भी है। उन्हें एंटी डोपिंग कोड के तहत भी दोषी पाया गया

टेलर ने अंग्रेजी अखबार डेली मेल से बातचीत भी की थी। टेलर ने बताया था कि उन्होंने पिछले ढाई साल में कई बार ड्रग टेस्ट पास किया था

Arrow

टेलर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी दी

टेलर ने बताया था कि अक्तूबर 2019 में उन्हें स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने के लिए एक भारतीय बिजनेसमन ने संपर्क किया था।

टेलर ने पोस्ट में भारतीय बिजनेसमैन का जिक्र किया

टेलर ने कहा था कि भारतीय बिजनेसमैन से मिलने के दौरान वह बहक गए थे और नशीले पदार्थ (कोकिन) का भी सेवन किया था।

Arrow

टेलर ने बताया कि उन्होंने मैच फिक्स नहीं किया था और दोबारा कभी उस बुकी से बातचीत नहीं की। उन्होंने कहा था- मैं ऑन रिकॉर्ड बताना चाहता हूं कि मैंने कभी कोई मैच फिक्सिंग नहीं की