अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरदेशन्यूज़बड़ा-पर्दाबड़ी खबरस्पोर्ट्स
Ind vs Pak: क्या नो बॉल पर आउट हुए केएल राहुल, ‘अंपायर सो रहा था’ सोशल मीडिया पर वायरल, जानें हकीकत
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए टी-20 विश्व कप मैच में टीम इंडिया को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में जिस तरह से केएल राहुल आउट हुए वह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया।
Ind vs Pak: क्या नो बॉल पर आउट हुए केएल राहुल, ‘अंपायर सो रहा था’ सोशल मीडिया पर वायरल, जानें हकीकत
रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए टी-20 विश्व कप मैच में टीम इंडिया को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में केएल राहुल का आउट होना सबसे ज्यादा चर्चा विषय रहा। उन्हें शहीन शाह अफरीदी ने अपना शिकार बनाया। केएल राहुल के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस ने कुछ तस्वीरें शेयर कीं। इन फैंस के मुताबिक राहुल को अंपायर ने नो बॉल पर आउट दिया था।
शाहीन ने भारत को दिए शुरुआती झटके
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए टी-20 विश्व कप मैच में शाही अफरीदी ने धुआंधार गेंदबाजी की। उन्होंने अपने पहले दो ओवर में भारत को झटका देते हुए दो विकेट हासिल किए। इस दौरान अफरीदी ने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को बगैर खाता खोले पवेलियन भेजा। जबकि, केएल राहुल को तीन रनों पर बोल्ड कर दिया। राहुल का विकेट गिरने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की गईं जिनमें यह दिखाया गया कि उन्हें नो बॉल पर आउट दिया गया है। इस दौरान क्रिकेट फैंस ने तीखी आलोचना करते हुए कहा, क्या अंपायर सो रहा था।
Why nobody is taking about this
This was a no ball 😡#KLRahul pic.twitter.com/X61Uf9TFKJ— Ankit Yadav 🇮🇳 (@imankit012) October 24, 2021
@coolfunnytshirt Rahul's wicket was on a no ball….. @pratyush_pankaj pic.twitter.com/tb2Aitg7Yp
— Sanjeev Prakash (@sanjeevprakash) October 24, 2021
@BCCI @PMOIndia @imVkohli @ICC KL Rahul has been given "OUT" on a no ball. pic.twitter.com/rnITWi5pjm
— Pawan gupta (@pawangupta2006) October 24, 2021
No ball or a legal ball??#INDvPAK #T20WorldCup pic.twitter.com/rpOhXbwhbF
— Spartan (@iamsohail__1) October 24, 2021
No ball ?? pic.twitter.com/QpifVmGFsV
— harry 🚩 (@hariputtar2_0) October 24, 2021
नो बॉल नहीं थी शाहीन की गेंद
अगर हम फैक्ट चेक की बात करें तो शाहीन अफरीदी की गेंद नो बॉल नहीं थी। उन्होंने एक लीगल डिवीवरी पर राहुल का विकेट लिया। अगर अफरीदी ने ओवर स्टेपिंग की होती तो उसका रिप्ले भी दिखाया जाता। जबकि राहुल के आऊट होने के बाद कोई रिप्ले नहीं दिखाया गया। अफरीदी की यह गुड लेंग्थ गेंद थी, जो ऑफ स्टंप पर पड़ने के बाद हल्का अंदर आई और उनकी गिल्लियां बिखेर दीं।
भारत ने बनाए 151 रन
इस मुकाबले में बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग की। अफरीदी ने शानदार शुरुआत करते हुए रोहित शर्मा को पहली गेंद पर आउट किया। उसके बाद उन्होंने केएल राहुल के चलता किया। एक समय भारत का स्कोर 6 रन पर दो विकेट था। इसके बाद विराट कोहली और ऋषभ पंत की पारियों के चलते भारत सात विकेट पर 151 रन बनाने में सफल रहा। 152 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरे पाकिस्तान ने 17.5 ओवर में बिना विकेट खोए लक्ष्य हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 79 और बाबर आजम 68 रन बनाकर नाबाद रहे।