Breaking NewsDomestic MatchesIPL-2024टेकताजा खबरदेशबड़ा-पर्दास्पोर्ट्स

Vijay Hazare Trophy: IPL की मेगा ऑक्शन से पहले छाप छोड़ना चाहेंगे युवा क्रिकेटर, विजय हजारे ट्रॉफी आज से

खिलाड़ी वनडे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर फ्रेंचाइजी टीमों का ध्यान खींचना चाहेंगे। रिटेन नहीं किए गए हर्षल, राहुल और दीपक की निगाह भी नई टीमों पर होगी।

Vijay Hazare Trophy: IPL की मेगा ऑक्शन से पहले छाप छोड़ना चाहेंगे युवा क्रिकेटर, विजय हजारे ट्रॉफी आज से

IPL की मेगा ऑक्शन से पहले भारत के युवा क्रिकेटरों के सामने अपने प्रदर्शन की छाप छोड़ने का आखिरी मौका होगा जब वे बुधवार से शुरू हो रहे विजय हजारे ट्रॉफी वनडे टूर्नामेंट में खेलेंगे। आईपीएल की बड़ी नीलामी जनवरी में होगी। हर्षल पटेल, राहुल चाहर और दीपक चाहर जैसे खिलाड़ियों को उनकी IPL टीमों ने रिटेन नहीं किया है।

अब वे इस घरेलू चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करके दूसरी टीमों का ध्यान खींचना चाहेंगे। पहले दिन मुंबई का सामना तमिलनाडु से होगा। तमिलनाडु इस बार सईद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीत चुकी है | मुंबई की कमान शम्स मुलानी के हाथ में होगी और ग्रुप बी का यह मैच त्रिवेंद्रम में खेला जाएगा।

मुंबई टीम में बायें हाथ के ओपनर यशस्वी जायसवाल, अरमान जाफर, सिद्धेश लाड और हरफनमौला शिवम दुबे हैं। गेंदबाजी का जिम्मा अनुभवी धवल कुलकर्णी संभालेंगे। तमिलनाडु टीम में दिनेश कार्तिक और वाशिंगटन सुंदर हैं। मुंबई ने पिछली बार उत्तर प्रदेश को हराकर खिताब जीता था।

खिलाड़ी वनडे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर फ्रेंचाइजी टीमों का ध्यान खींचना चाहेंगे। रिटेन नहीं किए गए हर्षल, राहुल और दीपक की निगाह भी नई टीमों पर होगी। यह टूर्नामेंट सात शहरों में खेला जाएगा। इनमें त्रिवेंद्रम, चंडीगढ़, राजकोट, मुंबई, गुवाहाटी, रांची, जयपुर शामिल हैं। 27 दिसंबर को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।

आज के मैच 

ग्रुप ए 

जम्मू-कश्मीर बनाम गुजरात

हिमाचल प्रदेश बनाम विदर्भ

आंध्र बनाम ओडिशा

ग्रुप बी 

मुंबई बनाम तमिलनाडु

बड़ौदा बनाम बंगाल

कर्नाटक बनाम पुडुचेरी

ग्रुप सी

उत्तर प्रदेश बनाम सौराष्ट्र

दिल्ली बनाम झारखंड

हरियाणा बनाम हैदराबाद

ग्रुप डी 

चंडीगढ़ बनाम केरल

उत्तराखंड बनाम छत्तीसगढ़

मध्यप्रदेश बनाम महाराष्ट्र

ग्रुप ई

पंजाब बनाम राजस्थान

असम बनाम गोवा

रेलवे बनाम सर्विस

प्लेट ग्रुप 

बिहार बनाम मिजोरम

अरुणाचल प्रदेश बनाम त्रिपुरा

मेघालय बनाम सिक्कम

मणिपुर बनाम नगालैंड

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close
Close