IPL-2024अंतर्राष्ट्रीयओपिनियनदेशन्यूज़

IPL में आ रहा अबतक का सबसे खतरनाक बल्लेबाज, पलट देगा RCB की किस्मत

सिंगापुर की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले टिम डेविड इंग्लैंड, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की ओर से घरेलू क्रिकेट भी खेल चुके हैं।

IPL में आ रहा अबतक का सबसे खतरनाक बल्लेबाज, पलट देगा RCB की किस्मत

नई दिल्ली
नौ माह, आठ टूर्नामेंट और दुनिया भर के छह अलग-अलग शहर। साल 2021 टिम डेविड के लिए कुछ इसी तरह बीता। शायद यही वजह है कि साढ़े छह फीट लंबे सिंगापुर के इस बल्लेबाज को मौजूदा दौर का सबसे बिजी क्रिकेटर बताया जा रहा है। कोरोना महामारी ने 25 वर्षीय डेविड को दोनों तरह के दिन दिखाए। लॉकडाउन के चलते साल 2020 उन्हें घर में ही गुजारना पड़ा। मगर इस साल इसी जानलेवा महामारी के चलते किस्मत ने पलटी मारी और आईपीएल का कॉन्ट्रेक्ट हाथ लग गया।

कोरोना ने दिलाया कॉन्ट्रेक्ट
ऐसा नहीं है कि 25 साल के डेविड सिर्फ किस्मत के ही धनी हो, सच्चाई तो ये है कि उन्होंने अपने खेल से तकदीर बनाई है। कैरिबायई प्रीमियर लीग में लंबे-लंबे छक्के उड़ा रहा टी-20 का यह पावर हिटर अब विराट कोहली के साथ खेलते नजर आएगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें अपनी टीम से जोड़ा है। इंडियन प्रीमियर लीग का कॉन्ट्रेक्ट हासिल करने वाले वह सिंगापुर के पहले क्रिकेटर बन चुके हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close
Close