दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को खेले गये दूसरे T20 मुकाबले में मेजबान श्रीलंका को नौ विकेट से हराकर टी-20 सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है। तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 103 रन पर सिमट गई। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने क्विंटन डीकॉक (58*) की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर 35 गेंदें शेष रहते ही यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से तबरेज शम्सी और एडेन मार्करम ने तीन-तीन विकेट चटकाए।
तबरेज शम्सी रहे मैच के हीरो
तबरेज शम्सी ने 20 रन देकर तीन विकेट झटके। इस शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
अगर मैच की बात करें तो, पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका टीम की खराब शुरुआत हुई। 10 रन के स्कोर पर टीम को दिनेश चांदीमल (5) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद टीम के धड़ाधड़ विकेट गिरने लगे। 78 रन के स्कोर पर श्रीलंका की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। कुसल परेरा ने मेजबान टीम की तरफ से सबसे अधिक 30 रन बनाए। सात बल्लेबाजों ने तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका। श्रीलंका के 104 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने डीकॉक (58 रन, 48 गेंदें, सात चौके) और रिजा हेंड्रिक्स (18) की मदद से जीत हासिल की। दोनों के बीच पहले विकेटे के लिए 62 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद डीकॉक ने दूसरे विकेट के लिए मार्करम (21*) के साथ 43* रन की साझेदारी की।