Breaking NewsInternational Matchesताजा खबरन्यूज़स्पोर्ट्स
दीवानगी की हद: कड़ी सुरक्षा को भेदकर बीच मैदान पहुंचा रोहित शर्मा का फैन, छुए रोहित शर्मा के पैर, देखें वीडियो
न्यूजीलैंड के खिलाफ रांची में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में रोहित शर्मा के एक फैन ने दीवानगी की हद पार कर दी। वह चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को भेदकर मैदान पर हिटमैन रोहित शर्मा के पास जा पहुंचा।
दीवानगी की हद: कड़ी सुरक्षा को भेदकर बीच मैदान पहुंचा रोहित शर्मा का फैन, छुए रोहित शर्मा के पैर, देखें वीडियो
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी-20 अंतराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला रांची में खेला गया। भारत की टी-20 टीम का कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा ने सकारात्मक शुरुआत की है। दूसरे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड को हराने के बाद भारत ने इस सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली। टीम इंडिया ने जब जीत हासिल की उस समय 20 गेंदें फेंकना बाकी थीं। भारत की ओर से रोहित शर्मा और केएल राहुल ने अर्धशतक जड़े। जब टीम इंडिया फील्डिंग कर रही थी तो इस मुकाबले में एक अदुभुत नजारा देखने को मिला। रोहित शर्मा का एक फैन चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को भेदकर उनके पास मैदान पर जा पहुंचा और उनके पैर छूने की कोशिश की।
कड़ी सुरक्षा भेदकर मैदान पर पहुंचा रोहित का फैन
न्यूजीलैंड की पारी चल रही थी। ऐसे में रोहित शर्मा मैदान पर फील्डिंग कर रहे थे। इस दौरान उनका फैन भी उसी तरफ था जिस ओर रोहित मैदान पर मौजूद थे। हिटमैन के फैन ने सुरक्षा व्यवस्था को धता बताकर मैदान पर प्रवेश कर रोहित के पास पहुंच गया। इस दौरान उसने रोहित के पैर छूना चाहे लेकिन हिटमैन ने उसे ऐसा दूर से करने के लिए कहा।
And a fan stormed into the field!!! The fellow sitting beside me, “ab maar khaaye chahe jo ho uska Sapna poora ho gaya! Ab yeh Ranchi mein Hatia mein Jharkhand mein poore India mein famous ho gaya!!” #IndiaVsNewZealand #INDVsNZT20 #fans #CricketTwitter pic.twitter.com/6NsIQDY0fO
— Sunchika Pandey/संचिका पाण्डेय (@PoliceWaliPblic) November 19, 2021
इसके बाद फैन ने जमीन पर लेटकर रोहित शर्मा को प्रणाम किया। रोहित ने फैन से कहा कि यह कोविड का समय है और अगर कोई बाहर का व्यक्ति उन्हें छुएगा तो उन्हें क्वारंटीन रहना पड़ेगा। क्योंकि यह बायो-बबल का समय है जिसे क्रिकेटर बहुत गंभीरता से ले रहे हैं। इस दौरान सुरक्षा गार्ड भी रोहित के फैन का पीछा करता नजर आया। इससे पहले वह उसे पकड़ता रोहित का फैन मैदान से बाहर हो गया। हिटमैन के इस फैन का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
भारत ने सात विकेट से दर्ज की जीत
इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए छह विकेट पर 153 रन बनाए थे। जीत के लिए 154 रनों का टारगेट भारत ने 17.2 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर पूरा कर लिया। टीम इंडिया की ओर से केएल राहुल ने 65 रन बनाए। जबकि रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए 55 रनों का स्कोर करने में सफल रहे। मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले हर्षल पटेल को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।