International MatchesBreaking Newsअंतर्राष्ट्रीयझमाझमताजा खबरदेशन्यूज़बड़ा-पर्दास्पोर्ट्स
Rishabh Pant Car Accident: ऋषभ पंत की सफल हुई प्लास्टिक सर्जरी, DDCA की टीम भी उन्हें देखने हुई रवाना
ऋषभ पंत (Rishabh Pant Accident) का इलाज देहरादून के मैक्स अस्पताल में जारी है. जहां से पंत की हेल्थ पर अब नई अपडेट सामने आई है. माना जा रहा है कि पंत की अब प्लास्टिक सर्जरी सफल हो चुकी है. जिसके बाद अब उनके घुटने और टखने का स्कैन किया जाएगा. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की टीम से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले पंत को देखने के लिए दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) की टीम भी अब देहरादून के लिए रवाना हो चुकी है.
देहरादून से आने वाली मेडिकल रिपोर्ट अपडेट के अनुसार एक्सीडेंट के बाद पंत के चेहरे में भी चोट आई थी. जिसके चलते उनके चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी सफल हो चुकी है और वह किसी भी तरह के खतरे से बाहर हैं. इसके अलावा पंत के दिमाग और उनकी रीढ़ की हड्डी में कोई भी चोट नहीं आई है. जबकि उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.
DDCA की टीम हुई रवाना
वहीं पंत को शुक्रवार को देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद उनसे मिलने के लिए DDCA की टीम भी रवाना हो चुकी है. स्पोर्ट्स तक से बातचीत में DDCA के डायरेक्ट श्याम शर्मा ने कहा कि वह उनसे और डॉक्टरों से मिलेंगे और अगर जरूरत पड़ी तो बीसीसीआई को लूप में रखते हुए हम उन्हें दिल्ली शिफ्ट कर देंगे. फिलहाल उनका नैतिक समर्थन बढ़ाने के लिए हम उनसे मिलने जा रहे हैं.
बता दें कि एक्सीडेंट के बाद बीसीसीआई ने भी उनकी मेडिकल रिपोर्ट जारी की थी. जिसमें पंत के शरीर के छह हिस्सों में चोट का उल्लेख किया गया था. पंत के माथे पर दो कट, दाएं पैर के लिगामेंट में टियर, सीधे हाथ की कलाई, टखना और पैर की उंगली भी चोटिल हुई है. इसके अलावा पंत की पीठ में भी चोट आई है. पंत की मर्सिडीज कार दिल्ली से अपने घर रुड़की लौटते समय डिवाइडर से टकरा गई थी. जिसके चलते पंत की जान बाल-बाल बची है. पंत को कार चलाते समय झपकी आ गई थी. जिसके चलते उन्हें तमाम तरह की चोटों का सामना करना पड़ रहा है.