Breaking NewsInternational Matchesटेकताजा खबरदेशन्यूज़बड़ा-पर्दास्पोर्ट्स
PAK vs AUS Series: पाकिस्तान दौरे पर गए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को जान से मारने की धमकी, पत्नी को मिला मैसेज
ऑस्ट्रेलिया की टीम करीब 24 साल बाद पाकिस्तान के दौरे पर पहुंच चुकी है। इस दौरान दोनों टीमें चार मार्च से तीन टेस्ट, वनडे और टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इस दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल एश्टन एगर को जान से मारने की धमकी मिली है। यह मैसेज एगर की पार्टनर मेडेलिन को सोशल मीडिया पर भेजा गया।
द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, एगर की पार्टनर मेडेलिन को मैसेज मिला कि एश्टन पाकिस्तान ना जाएं। अगर उन्होंने ऐसा किया तो जिंदा वापस नहीं आएंगे। इसके बाद मेडेलिन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को रिपोर्ट किया। बाद में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मिलकर मामले की जांच शुरू की।
"Ashton Agar's wife received an online death threat for Agar"
— Talha (@Babl00__) February 28, 2022
Okay dropped him & sent back to him Australia safely, but don't cancel the tour for bullsh*t rumors 😐#PAKvsAUS pic.twitter.com/VpmQFWihsu
पीसीबी और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने की जांच
पाकिस्तान में मौजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रवक्ता ने भी मामले की पुष्टि की। जांच के बाद पीसीबी ने दावा किया है कि मेडेलिन को भेजा गया मैसेज विश्वसनीय नहीं है। पीसीबी ने कहा कि बोर्ड को सोशल मीडिया पर भेजे गए मैसेज की जानकारी है। इसके बाद हमने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और सिक्योरिटी एजेंसी के साथ मिलकर मामले की जांच की।
पीसीबी ने जांच के बाद क्या कहा?
पीसीबी(PCB) ने कहा- इस प्रकार की सोशल मीडिया गतिविधि के लिए व्यापक सुरक्षा योजनाएं मौजूद हैं। हालांकि, इस मामले में कोई जोखिम वाली बात नहीं है। फिलहाल इस मामले पर कोई और टिप्पणी नहीं की जा सकती। आगे भी जांच की जा रही है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने क्या कहा?
वहीं, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि ये धमकी सीरियस नहीं है, सिर्फ एक फर्जी संदेश है। हालांकि, हम और जांच कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा प्रदान की गई है।
2009 में श्रीलंकाई टीम पर हुआ था हमला
साल 2009 में श्रीलंकाई टीम पर हुए आतंकी हमला के बाद से पाकिस्तान में सिर्फ छह टेस्ट मैच हुए हैं। 1998 के बाद यह ऑस्ट्रेलिया का पहला पाकिस्तान दौरा भी है। पिछले साल न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान गई थी, लेकिन दौरा शुरू होने से पहले ही आंतकियों के डर से वापस लौट गई थी।
4 मार्च से रावलपिंडी में पहला टेस्ट
इसके बाद इंग्लैंड ने भी पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर दिया था। भारतीय टीम ने 2008 के बाद से पाकिस्तान के खिलाफ कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मार्च से पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। यह मैच रावलपिंडी में होना है। इसके लिए एक मार्च से ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रैक्टिस में भी जुट जाएगी।