Breaking Newsताजा खबरदेशनेता नगरीपश्चिम बंगालविधानसभा-चुनाव-2022

मोदी का ममता पर हमला, कहा- 23 मई को होगा गुंडागर्दी का हिसाब

पश्चिम बंगाल में रैली करने पहुंचे पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पुरुलिया में हमारे कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई. देश देख रहा है.

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2019 में अपने उम्मीदवार के लिए वोट मांगने पश्चिम बंगाल पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुनियादपुर में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर करारा हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि ममता बनर्जी ने ‘मां, माटी और मानुष’ के नाम पर लोगों को सिर्फ मूर्ख बनाया है.            

पीएम मोदी ने कहा, ”पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के पहले दो चरणों के बाद स्पीडब्रेकर दीदी की नींद उड़ गई है.” पीएम ने कहा, ”यह शर्मनाक है कि पड़ोसी देश के लोग तृणमूल कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं, ऐसा अल्पसंख्यक समुदाय को खुश करने के लिए किया गया है.”                                             

पीएम मोदी ने कहा, ”पहले गरीबों के पसीने की कमाई नारदा, सारदा और रोजवैली ने लूट ली और फिर दीदी ने घोटालेबाजों को ही सांसद और मंत्री बना दिया. इतना ही नहीं भ्रष्टाचारियों के लिए तो वो धरने तक पर बैठ गईं.”

उन्होंने कहा, ”दीदी अपनी पार्टी में जगाई-मथाई की भर्ती कर रही हैं, लेकिन जिन युवाओं ने एग्जाम पास किया है, उनको नौकरी नहीं देतीं. इनके पास गुंडों को देने के लिए पैसा है, लेकिन कर्मचारियों को DA देने के लिए पैसे नहीं हैं.”       

किसानों के मुद्दे पर बोलेत हुए पीएम ने कहा, ”हमारी सरकार ने पश्चिम बंगाल के 70 लाख से अधिक किसानों के खाते में सीधी मदद देने की योजना बनाई है. लेकिन यहां की सरकार ने लाभार्थियों की लिस्ट ही नहीं भेजी. क्योंकि इसमें टोलाबाजी का कोई स्कोप नहीं है, ये सीधा आपके बैंक खाते में जमा होने हैं.”

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close
Close