इस मैच में हार्दिक (गुजरात) और क्रुणाल (लखनऊ) आमने-सामने होंगे। दोनों भाई पिछले सीजन तक एक ही टीम मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे थे। वे घरेलू क्रिकेट में भी एक ही टीम के लिए खेलते हैं। लीग में पहली बार दोनों एक दूसरे के खिलाफ टकराएंगे।
IPL में आज दो नई टीमें आईपीएल का आगाज करेंगी। गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स को पिछले साल नवंबर में ही फ्रेंचाइजियों ने खरीदा था। आज दोनों टीमें अपने पहले मुकाबले के लिए आमने-सामने होंगी। यह मैच शाम 7:30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
दोनों ही टीमें नई जरूर हैं, लेकिन उनके पास कई अनुभवी और स्टार खिलाड़ियों की भरमार है। गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या और लखनऊ के कप्तान केएल राहुल हैं। लखनऊ ने मेगा ऑक्शन में इस साल कुछ बेहतरीन ऑलराउंडर्स खरीदे थे और टीम ऑन पेपर बेहद मजबूत है। वहीं, गुजरात के पास दुनिया के बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं। ऐसे में मुकाबला दिलचस्प रहने वाला है।
Pitch Report:
वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है। यहां आईपीएल(IPL) का औसत स्कोर 180 रन है। ओस की वजह से लक्ष्य का पीछा करना आसान रहता है। छोटी बॉउंड्री और फास्ट आउटफील्ड बल्लेबाजों के लिए मददगार होती है। पिछले 10 साल में पहली बार 10 टीमों के साथ टूर्नामेंट खेला जा रहा है। इससे पहले 2011 में दो नई टीमें पुणे वारियर्स इंडिया और कोच्चि टस्कर्स केरल आईपीएल खेली थीं।
आमने-सामने होंगे पांड्या ब्रदर्स
इस मैच में हार्दिक (गुजरात) और क्रुणाल (लखनऊ) आमने-सामने होंगे। दोनों भाई पिछले सीजन तक एक ही टीम मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे थे। वे घरेलू क्रिकेट में भी एक ही टीम के लिए खेलते हैं। लीग में पहली बार दोनों एक दूसरे के खिलाफ टकराएंगे। इसके साथ ही दीपक हुड्डा और क्रुणाल एक ही टीम (लखनऊ) में खेलेंगे। पिछले साल घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में दोनों के बीच काफी विवाद हुआ था।
सुपरजाएंट्स के लिए राहुल का फॉर्म अहम
लखनऊ सुपरजाएंट्स के लिए बहुत कुछ कप्तान केएल राहुल पर निर्भर होगा। वह दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक के साथ पारी की शुरुआत करते दिखेंगे। इसके अलावा लखनऊ के पास ऑलराउंडर के तौर पर दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या हैं। मनीष पांडे के साथ ये मध्यक्रम की जिम्मेदारी संभालेंगे। मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर और काइल मेयर्स फिलहाल अंतरराष्ट्रीय मैचों में व्यस्त हैं और इनकी कमी टीम को खलेगी। लखनऊ की गेंदबाजी में अनुभव की कमी है। आवेश खान उनके प्रमुख तेज गेंदबाज होंगे। स्पिन की जिम्मेदारी युवा रवि बिश्नोई, हुड्डा और क्रुणाल पर होगी।
लखनऊ संभावित प्लेइंग-11: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), एविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, दुष्मंथा चमीरा, अंकित राजपूत और आवेश खान।
गुजरात की बात करें तो पारी की शुरुआत शुभमन गिल और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू वेड कर सकते हैं। दोनों फॉर्म में होने पर किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की बखिया उधेड़ने में माहिर हैं। गुजरात के प्रदर्शन का दारोमदार कप्तान हार्दिक पर ही होगा। उन्हें मुंबई इंडियंस के साथ वानखेड़े में खेलने का काफी अनुभव है। इसके अलावा राहुल तेवतिया भी खुद को साबित करने की कोशिश करेंगे।
गुजरात की गेंदबाजी बेहद मजबूत
गुजरात की गेंदबाजी काफी मजबूत दिख रही है। तेज गेंदबाजी की कमान मोहम्मद शमी और लोकी फर्ग्यूसन संभालेंगे। ये दोनों 140 प्लस की स्पीड से गेंदबाजी करते हैं, साथ ही डेथ ओवर स्पेशलिस्ट भी हैं। तीसरे पेसर के रूप में अल्जारी जोसेफ, वरुण एरॉन और आर साई किशोर के बीच जंग होगी। टीम की तेज गेंदबाजी जितनी मजबूत है, उतनी ही मजबूत स्पिन डिपार्टमेंट भी है।
राशिद खान से रहना होगा सावधान
राशिद खान के अलावा टीम के पास जयंत यादव, गुरकीरत सिंह मान और राहुल तेवतिया हैं, जो लोअर ऑर्डर में विस्फोटक बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। हार्दिक पांड्या अगर खुद गेंदबाजी करते हैं, तो ये टीम के लिए बोनस होगा। लखनऊ के बल्लेबाजों को राशिद को संभलकर खेलना होगा।
गुजरात संभावित प्लेइंग-11: शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), गुरकीरत सिंह मान, हार्दिक पंड्या (कप्तान), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, डोमिनिक ड्रैक्स और लॉकी फर्गुसन।