Domestic MatchesIPL-2024अंतर्राष्ट्रीयटेकताजा खबरदेशन्यूज़बड़ा-पर्दास्पोर्ट्स
Kavin Pietersen Back IPL: आईपीएल में कमेंट्री के लिए केविन पीटरसन भारत रवाना, हिंदी में लिखा- कुछ घंटों में मिलते हैं
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन आईपीएल(IPL) में कमेंट्री करने के लिए भारत रवाना हो चुके हैं। उन्होंने प्लेन में बैठने के बाद अपनी एक फोटो शेयर करते हुए हिंदी में कैप्शन लिखकर इसकी जानकारी दी है।
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर केविन पीटरसन आईपीएल में कमेंट्री करने के लिए भारत रवाना हो चुके हैं। उन्होंने खुद यह जानकारी दी है। पीटरसन ने प्लेन में बैठने के बाद एक फोटो शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने हिंदी में लिखा है कि इस टूर्नामेंट में कमेंट्री करने को लेकर वो बेहद उत्साहित हैं। पीटरसन ने भारत की अथिथि देवो भवः की संस्कृति को भी अपनी पोस्ट में सराहा है। मौजूदा समय में पीटरसन दुनिया के सबसे बेहतरीन कमेंटेटर में शामिल हैं। आईपीएल में कमेंट्री करने के लिए केविन पीटरसन को 3.8 करोड़ रुपये मिलेंगे।
पीटरसन ने प्लेन में बैठने के बाद अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा “आईपीएल पर कमेंट्री करने के लिए भारत लौटने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। दुनिया में सबसे अच्छे आतिथ्य का अनुभव करना कुछ ऐसा है जिसे मैं कभी भी हल्के में नहीं लूंगा! कुछ घंटों में मिलते हैं, भारत!” इसके साथ ही उन्होंने हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी शेयर किया।
Kevin Peterson shared a tweet in Hindi and announced his arrival in India 🇮🇳 for commentary in #IPL2022 . #KevinPeterson #IPL #DelhiCapitals #HardikPandya @KP24 @IPL pic.twitter.com/6k4AwK4Pdk
— News Leak Centre (@CentreLeak) April 18, 2022
युवा क्रिकेटरों ने जताई खुशी:
भारती क्रिकेटर श्रीवस्त गोस्वामी ने भी पीटरसन के भारत आने पर खुशी जताई है। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि अब वो आईपीएल के दौरान टीवी की आवाज चालू करके देख सकते हैं। पीटरसन आईपीएल में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले कमेंटेटर में शामिल हैं। उन्हें सुनील गावस्कर और हर्षा भोगले जैसे दिग्गज कमेंटेटर के बराबर सैलरी दी जाती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कमेंटेटर्स की सैलरी
सुनील गावस्कर- 3.8 करोड़ रुपये
हर्षा भोगले- 3.8 करोड़ रुपये
लक्ष्मण शिवरामकृष्णन-3.8 करोड़ रुपये
केविन पीटरसन-3.8 करोड़ रुपये
इयान बिशप-3.8 करोड़ रुपये
आकाश चोपड़ा – 2.6 करोड़ रुपये
सुरेश रैना – 1.5 करोड़ रुपये
किरण मोरे – 1.5 करोड़ रुपये
इरफान पठान – 1.5 करोड़ रुपये
हरभजन सिंह – 1.5 करोड़ रुपये
हिंदी में कमेंट्री की जिम्मेदारी इन खिलाड़ियों पर
केविन पीटरसन आईपीएल के लिए अंग्रेजी कमेंटेटर के पैनल में शामिल हैं। आईपीएल 2022 के कमेंट्री पैनल में रवि शास्त्री, सुरेश रैना, आकाश चोपड़ा, मोहम्मद कैफ, जतिन सप्रू, निखिल चोपड़ा, इरफान खान, पीयूष चावला, हरभजन सिंह और धवल कुलकर्णी का नाम शामिल है। ये 10 खिलाड़ी आपको हर मैच का आंखों देखा हाल बयां करेंगे। रवि शास्त्री इनमें से सबसे अनुभवी कमेंटेटर हैं।