झमाझमताजा खबरदेशबड़ी-खबरराज्‍यशिक्षा

JEE Main April 2019 का रिजल्ट जारी, jeemain.nic.in पर करें चेक,कैटगरी के अनुसार ये है कटऑफ

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा(JEE)मेन रिजल्ट 2019 को घोषित कर दिया है. इच्छुक परीक्षार्थी एनटीए के ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

नई दिल्ली (The Inside News ) : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा(JEE)मेन रिजल्ट 2019 को घोषित कर दिया है. इच्छुक परीक्षार्थी एनटीए के ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. दरअसल पहले जारी किए गए परीक्षा शेड्यूल में ऐसे कहा गया था कि जेईई मेन अप्रैल परीक्षा 2109 का रिजल्ट मंगलवार 30 अप्रैल को जारी होगा. हालांकि ऑफिशियल सूत्रों ने पहले ही क्लियर कर दिया था कि रिजल्ट तय समय से एक दिन पहले ही जारी होगा.

जेईई मेन अप्रैल परीक्षा 2019 रिजल्ट और जेईई मेन एआईआर रैंकिंग को ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in में जाकर चेक किया जा सकता है. ऐसे छात्र जो जेईई मेन जनवरी/ फरवरी परीक्षा में शामिल हुए थे, वो अपना रिजल्ट और रैंक ऑफिशियल वेबसाइट में चेक कर सकते हैं.

जेईई एडवांस परीक्षा 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन
किसी भी गलतफहमी से बचने के लिए छात्रों को सलाह दिया जाता है, कि वे जईई मेन परीक्षा 2019 का रिजल्ट और रैंकिंग से संबन्धित लेटेस्ट जानकारी के लिए एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट की जांच करते रहें. जेईई एडवांस परीक्षा 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 3 मई से प्रारम्भ होगी. जबकि जेईई मेन 2019 के लिए छात्रों की काउंसलिंग जेईई एडवांस 2019 का रिजल्ट घोषित होने के बाद शुरू किया जाएगा.

2019 जेईई मेन का रिजल्ट कैसे डाउनलोड करें
1-ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in जाएं.
2-जेईई मेने 2019 रिजल्ट में जाकर क्लिक करें.

3-रोलनंबर, रजिस्ट्रेशन डिटेल और वेरिफिकेशन कोड को इंटर करें.
4-जेईई मेन 2019 रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य की जरूरतों के लिए उसका एक प्रिंट आउट भी निकाल लें.

JEE Main Result April 2019 Cut Off: कैटगरी के अनुसार ये है कटऑफ-

अनारक्षित वर्ग- 89.75488
आर्थिक पिछड़ा वर्ग- 78.2174
ओबीसी – 74.31665
एससी – 54.0128
एसटी – 44.3345
दिव्यांग- 0.11371
Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close
Close