IPL-2024अंतर्राष्ट्रीयदेशन्यूज़बड़ा-पर्दास्पोर्ट्स
IPL में रिकॉर्ड: पोलार्ड के नाम खास उपलब्धि, टी-20 में 10 हजार रन और 300+ विकेट लेने वाले इकलौते खिलाड़ी बने
पोलार्ड ने मैच में अपने पहले ही ओवर में दोनों विकेट चटकाए। उन्होंने क्रिस गेल को हार्दिक पांड्या और केएल राहुल को बुमराह के हाथों कैच कराया। गेल एक रन और राहुल 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
IPL में रिकॉर्ड: पोलार्ड के नाम खास उपलब्धि, टी-20 में 10 हजार रन और 300+ विकेट लेने वाले इकलौते खिलाड़ी बने
आईपीएल 2021 के 42वें मैच में मुंबई इंडियंस (एमआई) ने पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) को छह विकेट से हरा दिया। इस मैच में एमआई के दिग्गज ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने एक ही ओवर मे दो विकेट लिए। ऐसा करते ही उन्होंने टी-20 फॉर्मेट में 300 विकेट पूरे कर लिए। ऐसा करने वाले वह 11वें खिलाड़ी हैं। इसके अलावा पोलार्ड के इस छोटे फॉर्मेट में 11,202 रन भी हैं। पोलार्ड टी-20 फॉर्मेट में 10 हजार रन और 300+ विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
पोलार्ड ने मैच में अपने पहले ही ओवर में दोनों विकेट चटकाए। उन्होंने क्रिस गेल को हार्दिक पांड्या और केएल राहुल को बुमराह के हाथों कैच कराया। गेल एक रन और राहुल 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 300 विकेट पूरे करते ही उन्होंने पवेलियन की ओर इसका इशारा कर जश्न भी मनाया।
पोलार्ड ने टी-20 फॉर्मेट में अब तक कुल 565 मैच खेले हैं और 11,217 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और 56 अर्धशतक शामिल है। रन के मामले में पोलार्ड गेल के बाद दूसरे नंबर पर हैं। गेल के 447 मैचों में 14,275 रन हैं। उनके नाम 22 शतक और 87 अर्धशतक हैं।
टी-20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन
खिलाड़ी मैच रन
क्रिस गेल 448 14276
कीरोन पोलार्ड* 565 11217
शोएब मलिक 437 10832
विराट कोहली 314 10038
डेविड वार्नर 306 10019
इसके अलावा पोलार्ड ने टी-20 में 24.82 की औसत और 8.22 की इकोनॉमी से 300 विकेट लिए हैं। उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 15 रन देकर चार विकेट है। पोलार्ड ने सात बार पारी में चार विकेट लिए हैं। टी-20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के ही ड्वेन ब्रावो के नाम है। उन्होंने 502 मैचों में 24.24 की औसत और 8.20 की इकोनॉमी से 546 विकेट लिए हैं। ब्रावो ने 11 बार पारी में चार विकेट और दो बार पारी में पांच विकेट झटके हैं।