न्यूज़Breaking NewsDomestic MatchesIPL-2024अंतर्राष्ट्रीयझमाझमटेकताजा खबरदेशबड़ा-पर्दा

IPL 2023 : कोहली को 7 बार किया OUT, फिर भी इस गेंदबाज पर नहीं लगी बोली तो कहा – मुझे क्यों नहीं खरीदा…

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन 2023 के लिए मिनी ऑक्शन अब संपन्न हो चुका है. जिसमें इंग्लैंड के स्टार ऑल राउंडर सैम करन को जहां पंजाब किंग्स ने 18.5 करोड़ की मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया. वहीं ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन पर मुंबई इंडियंस ने 17.5 करोड़ को मोटी रकम लुटा डाली. इस बीच आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में विराट कोहली को सात बार आउट करने वाले भारतीय गेंदबाज संदीप शर्मा पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई और वह अनसोल्ड रहे. जिसके चलते अब संदीप का दर्द बाहर आया है और उन्होंने कहा कि मैं निराश हूं और समझ नहीं पा रहा कि मुझे क्यों नहीं खरीदा गया.

Rishabh Pant Accident

 संदीप शर्मा ने क्रिकेट डॉट कॉम से बातचीत में खुद के अनसोल्ड रहने पर कहा, “मैं हैरान और निराश हूं. मुझे नहीं पता कि मैं क्यों अनसोल्ड रहा. मैने जिस भी टीम के लिए जब भी खेला अच्छा किया और मुझे लगा कि कोई टीम तो मेरे लिए बोली लगाएगी. सच में मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी. यह भी नहीं पता कि कहां पर मुझसे गलती हुई है. घरेलू क्रिकेट में मैं अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं. रणजी ट्रॉफी के आखिरी दौर में मैंने सात विकेट लिए थे. मैंने सैयद मुश्ताक अली में बहुत अच्छा किया फिर भी अनसोल्ड रहने से परेशान हूं.”

114 विकेट चटका चुके हैं संदीप

गौरतलब है कि संदीप शर्मा ने अपनी गेंदबाजी से आईपीएल में दमदार प्रदर्शन किया है और पंजाब किंग्स से लेकर सनराइजर्स हैदराबाद तक के लिए खेलते हुए धमाल मचा चुके हैं. संदीप ने आईपीएल में अभी तक कुल 104 मैच खेले हैं. जिसमें उनके नाम 114 विकेट शामिल हैं. वहीं उनका 7.77 का बेहतरीन इकॉनमी भी रहा.

IPL में सबसे अधिक बार कोहली को किया आउट

आईपीएल में संदीप की बात करें तो उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सबसे अधिक बार टीम इंडिया के धाकड़ और पूर्व कप्तान विराट कोहली को आउट किया है. कोहली को सबसे अधिक 7 बार आउट करने वाले आईपीएल में संदीप इकलौते गेंदबाज है. इसके बावजूद 50 लाख के बेस प्राइस वाले इस गेंदबाज पर बोली ना लगना सभी के लिए चौंकाने वाली बात है.

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close
Close
IND vs SL 3rd T20I के लिए Dream11 भविष्यवाणी: पिच और मौसम रिपोर्ट टीम इंडिया में शामिल होगा यह दिग्गज खिलाड़ी, विदेशी क्रिकेटर की भी जल्द होगी एंट्री! श्रेयस अय्यर का आईपीएल कारनामा: गांगुली और गंभीर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा PBKS vs KKR Dream11 Prediction and Match Preview – IPL 2024 SRH vs RCB Dream11 Prediction and Match Preview – IPL 2024