IPL 2023 Top Moments: IPL 2023 का आगाज़ जितना धमाकेदार था, उतना ही तूफ़ानी अंजाम भी रहा. फ़ाइनल मुक़ाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) को हराकर 16वें सीज़न की ट्रॉफ़ी अपने नाम कर ली. इस पूरे सीज़न में 74 मैच खेले गए. इस दौरान कई शानदार मोमेंट्स देखने को मिले. शानदार बैटिंग, बॉलिंग, मैच के दौरान शानदार मोमेंट्स से लेकर मैच के पहले और बाद भी ढेर सारे यादगार लम्हे देखने को मिले. (Memorable Moments Of IPL 2023)
ऐसे में हमने सोचा, क्यों ना आपको IPL 2023 के ऐसे मोमेंट्स के बारे में बताया जाए, जो क्रिकेट फै़न्स कभी भूल नहीं पाएंगे.
ये कारनामा राजस्थान रॉयल्स के ओपनर बैट्समैन यशस्वी जायसवाल ने किया. KKR के ख़िलाफ़ उन्होंने 12 मई को महज़ 13 गेंदों पर पचासा जड़ दिया. ये IPL इतिहास का सबसे तेज़ पचासा था. ख़ास बात ये रही कि उन्होंने अपनी इस तूफ़ानी पारी को शतक में बदलकर शानदार बना दिया.
- माही का ऑटोग्राफ़
जब एक महान क्रिकेटर दूसरे दिग्गज क्रिकेटर का दौड़ कर ऑटोग्राफ़ लेने आए तो वो आइकॉनिक मूमेंट बनेगा ही. ऐसा ही हुआ कुछ IPL 2023 में देखने को मिला. क्रिकेट इतिहास के सबसे शानदार बल्लेबाज़ों में से एक सुनील गावस्कर 14 मई को चेन्नई के मैच के बाद कॉमेंट्री बॉक्स से मैदान में उतर आए और उन्होंने धोनी से उनकी शर्ट पर साइन करने को कहा.
- विराट कोहली और गौतम गंभीर की बहस
1 मई को लखनऊ इकाना स्टेडियम में बैंगलोर और चेन्नई के मैच के बाद विराट कोहली, नवीन-उल-हक और गौतम गंभीर में बहस छिड़ गई. मैदान पर एक पल को ऐसा लगा कि जूता-चप्पल चल जाएगी. मगर बीच-बचाव हो गया. लेकिन मैदान पर शुरू हुई बहस सोशल मीडिया का पसंदीदा टॉपिक बन गई. साथ ही, IPL 2023 का सबसे यादगार पल भी.
- रिंकू सिंह के पांच छक्के
IPL में धोनी के बाद जिस खिलाड़ी ने सबसे ज़्यादा क्रेज़ पैदा किया है, वो है रिंकू सिंह. गुजरात टाइटन्स के सामने कोलकाता की टीम थी. KKR लगभग हार चुकी थी. 5 बॉल में 28 रन चाहिए थे. सबको लगा ये मैच ख़त्म. मगर रिंकू सिंह की तूफ़ानी शुरुआत होना बाकी थी. अचानक ही मैदान पर एक के बाद एक छक्के बरसने लगे. रिंकू की बैटिंग और सिक्स-हिटिंग ने सबका दिल जीत लिया. ऐसी शानदार कूटाई किसी भी IPL मैच के आखिरी ओवर में नहीं देखी गई थी. रिंकू के 5 छक्कों के दम पर शाहरुख़ की टीम ने मैच जीत लिया.
- ऋषभ पंत की IPL में एंट्री
कार एक्सीडेंट के बाद से ऋषभ पंंत क्रिकेट से दूर हैं. मगर अपनी टीम दिल्ली कैपटिल्स को सपोर्ट करने वो 4 अप्रैल को मैदान पर आए. उन्हें देखते ही फ़ैन्स में ख़ुशियों की लहर दौड़ गई.
- राशिद ख़ान की हैट्रिक
गुजरात टाइटंस के राशिद ख़ान ने IPL 2023 की पहली विकटों की हैट्रिक लेकर तहलका मचा दिया.. उन्होंने KKR के ख़िलाफ़ खेले गए मैच में ये कारनामा किया. राशिद ने 17वें ओवर में बल्लेबाज़ आंद्रे रसेल, सुनील नाराणय और शार्दुल ठाकुर को पवेलियन की राह दिखाई.
- अर्जुन तेंदुलकर का पहला IPL विकेट
अर्जुन तेंदुलकर ने ना सिर्फ़ IPL 2023 से डेब्यू किया, बल्क़ि अपना पहला विकेट भी हासिल किया. मुंबई इंडियंस की तरफ़ से उन्होंने सनराइज़र्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ ये उपलब्धि हासिल की.
- शुभमन गिल की तूफ़ानी बल्लेबाज़ी
शुभमन गिल ने IPL 2023 में सबसे ज़्यादा रन बनाए हैं. गिल के बल्ले से इस सीज़न 4 मैचों के अंदर 3 शतक देखने को मिले. साथ ही, 4 पचासे भी जड़े. उन्होंने पूरे सीज़न की 17 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए 890 रन बना कर ऑरेंज कैप हासिल की. मगर सबसे विस्फ़ोटक बल्लेबाज़ी गिल ने मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ की. गिल ने 60 गेंदों पर 129 रन बनाए और इस बीच लंबे शॉट खेलने की अपनी काबिलियत का शानदार नमूना पेश किया. उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और 10 छक्के जड़े थे.
- अरिजीत सिंह ने छुए धोनी के पैर
IPL 2023 का आगाज़ 31 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ. इसमें मशहूर गायक अरिजीत सिंह ने परफ़ॉर्म किया था. जब धोनी उनसे मिलने पहुंचे तो अरिजीत ने झुक कर उनके पैर छू लिए थे.
- जडेजा ने दिलाई CSK को जीत
IPL 2002 का फ़ाइनल मुक़ाबला ना तो गुजरात भुला पाएगी और ना ही क्रिकेट फ़ैन्स. रवींद्र जडेजा ने आख़िरी दो गेंदों पर जिस तरह एक छक्के और चौके की मदद से CSK को जिताया है, वो यादगार पल बन गया. ये वैसा ही था, जैसे आप शेर के जबड़े से शिकार छीन लाएं. जीत के बाद धोनी ने भी जडेजा को गोद में उठा लिया था.
- धोनी हुए इमोशनल
धोनी हमेशा ही मैदान पर कूल रहते हैं. मगर 16वें सीज़न में जीत के बाद माही भावुक नज़र आते हैं. रवींद्र जडेजा जैसे ही विजयी चौका जड़ते हैं, सीएसके की पूरी टीम जश्न मनाने लगती है. इस बीच जडेजा कप्तान माही तक पहुंच जाते हैं. धोनी इस दौरान जडेजा को गोद में उठाकर कुछ सेकंड के लिए आंखें बंद कर लेते हैं. वे अपने इमोशन को छुपाने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं. जडेजा भी हंसते हुए धोनी की पीठ थपथपाते हैं.
- जडेजा ने पत्नी को लगाया गले
ज़ाहिर तौर पर जडेजा CSK की जीत के हीरो थे. जश्न के दौरान बहुत से लोग अपनी ख़ुशी के आंसू रोक नहीं पा रहे थे. जडेजा की पत्नी रिवाबा सोलंकी के साथ भी ऐसा ही था. मैदान पर भावनाओं का ज्वार उमड़ पड़ा. वो जैसे ही मैदान पर आईं, जडेजा ने उन्हें गले लगा लिया.