Breaking NewsDomestic MatchesIPL-2024अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरदेशन्यूज़बड़ा-पर्दास्पोर्ट्स
IPL 2022: चेन्नई की टीम से जुड़ने के बाद नाचने लगा था यह ऑलराउंडर, जानिए कप्तान धोनी से मिलने के बाद केसा था रिएक्शन ?
महेंद्र सिंह धोनी की फैन फॉलोइंग सिर्फ लोगों के बीच नहीं, बल्कि युवा खिलाड़ियों के बीच भी है। कई युवा खिलाड़ी उन्हें अपना आदर्श मानते हैं। धोनी इस साल आईपीएल(IPL) 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते दिखेंगे। इस साल सीएसके की टीम में एक युवा भारतीय ऑलराउंडर भी दिखाई देगा। यह ऑलराउंडर और कोई नहीं बल्कि शिवम दुबे हैं। शिवम भी धोनी को काफी मानते हैं और उनकी कप्तानी में आईपीएल खेलने को लेकर उत्साहित है।
ऑलराउंडर शिवम दुबे को आईपीएल नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने 4 करोड़ रुपये में खरीदा है। इंटरव्यू में खुलासा करते हुए कहते हैं, जब पता चला कि मुझे चेन्नई ने खरीद लिया है तो कमरे में नाचने लगा था। मैं माही भाई (महेंद्र सिंह धोनी) का बड़ा फैन हूं। सीएसके में चुना जाना मेरे लिए बड़ी बात है।
"You can still see the goosebumps coming out because, i'm a big fan of Dhoni bhai and especially CSK." – Shivam Dube pic.twitter.com/cqqLivPsQC
— MS Dhoni FC (@msduniverseking) March 21, 2022
उन्होंने बताया कि अभी कुछ दिन पहले जब माही भाई से बात हुई तो मेरे रोंगेट खड़े हो गए थे। उन्होंने मुझसे कुछ चीजें करने के लिए कहा और मैं इसे जरूर करूंगा। जब माही भाई आपसे कुछ कहते हैं तो वह अपने आप हो जाता है। चेन्नई के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी ने बताया कि मैं पिता बना तो आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा। इसके 4 दिन बाद ही मुझे चेन्नई ने खरीद लिया।
शिवम ने बताया- इस खुशी के बाद मैंने अपनी पत्नी और परिवार को फोन किया। मैं बहुत ज्यादा खुश था और मैं नाच रहा था। आईपीएल के पिछले सत्र में शिवम ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेला था। वह भारत के लिए 2019 में पदार्पण किया था और अभी तक 13 टी20 मैच खेल चुके हैं। हालांकि, वह भारत में नियमित तौर पर टीम से नहीं जुड़े हुए हैं।