Domestic MatchesBreaking NewsIPL-2024अंतर्राष्ट्रीयओपिनियनताजा खबरदेशन्यूज़बड़ा-पर्दास्पोर्ट्स
IPL 2022: रोहित शर्मा को गलत आउट देने पर विवाद, थर्ड अंपायर के फैसले से नाखुश नजर आए हिटमैन, फैन्स भी रह गए हैरान
आईपीएल(IPL) 2022 के 56वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 52 रन से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 165 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा। कप्तान रोहित शर्मा दो रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, उनका आउट होना काफी विवादों में है।
दरअसल, कोलकाता ने कैच आउट की अपील की, लेकिन अल्ट्राएज टेक्नोलॉजी की वजह से रोहित को वापस पवेलियन जाना पड़ा। रिप्ले में बल्ले और गेंद के बीच काफी गैप भी दिखा। अब थर्ड अंपायर के फैसले पर फैन्स भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
टिम साउदी की शॉर्ट ऑफ लेंथ बॉल पर रोहित ने बल्ला लगाना चाहा, लेकिन गेंद उनसे मिस होकर विकेटकीपर शेल्डन जैक्सन के पास पहुंची। इसके बाद कोलकाता के खिलाड़ियों ने कॉट बहाइंड की अपील की। इस पर फील्ड अंपायर ने नॉटआउट करार दिया। कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने डिसीजन रिव्यू सिस्टम (DRS) का इस्तेमाल करते हुए थर्ड अंपायर से फैसला करने को कहा।
Some worst umpire decision can change the whole result of the match, And we have seen a perfect example of this tonight. 💔#RohitSharma𓃵 #MIvsKKR #IPL pic.twitter.com/pewFRZx15l
— Rohit Sharma Fanclub India (@Imro_fanclub) May 9, 2022
इसके बाद रिव्यू में अल्ट्राएज टेक्नोलॉजी पर बल्ले के पास से गुजरते वक्त मीटर में क्लीयर स्पाइक दिखी। इतना ही नहीं गेंद के बल्ले तक पहुंचने से पहले भी मीटर में कई स्पाइक्स दिखीं। ऐसे में थर्ड अंपायर ने ‘स्पाइक्स एवरीवेयर’ (Spikes Everywhere) का फायदा बॉलिंग साइड को दिया और फील्ड अंपयार से अपना फैसला बदलने के लिए कहा।
Seriously ?? #MIvsKKR #IPL2022 #rohitsharma pic.twitter.com/iTunjd5Z8e
— Vedant Mittal (@VED4NTM4) May 9, 2022
इस तरह रोहित आउट हुए। हालांकि, थर्ड अंपायर के इस फैसले से रोहित काफी नाखुश नजर आए। उनका मानना था कि उनके बल्ले ने गेंद को टच नहीं किया। इतना ही नहीं डग आउट में मौजूद मुंबई के कोच महेला जयवर्धने और मुंबई के फैन्स भी इस फैसले से हैरान रह गए।
Rohit was NOT OUT!!! @StarSportsIndia #RohitSharma #ipl2022 pic.twitter.com/ZCDecePviI
— Atul Baral 🇳🇵 (@Atul_Baral33) May 9, 2022
डीआरएस में गेंद और बल्ले के बीच गैप भी दिख रही थी। इस विवादित फैसले के बाद जयवर्धने ने अपना सिर पकड़ लिया। रोहित छह गेंदों पर दो रन बनाकर आउट हुए। वहीं, रोहित की पत्नी रितिका सजदेह भी दुखी दिखीं। रोहित के जल्दी आउट होने का खामियाजा मुंबई की टीम को भुगतना पड़ा। 166 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम 17.3 ओवर में 113 रन पर सिमट गई।