Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीयताजा खबरदेशन्यूज़बड़ा-पर्दास्पोर्ट्स

IPL 2021: टी-20 विश्व कप से बाहर हो सकते हैं सूर्या, भुवी और किशन, जनिए ऐसा हुआ तो किसे मिलेगा मौका

आईपीएल 2021 में सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और भुवनेश्वर कुमार का खराब फॉर्म भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। आईसीसी के नियमों के अनुसार बीसीसीआई 10 अक्टूबर तक टीम बदल सकती है। अगर टीम इंडिया में बदलाव होता है तो श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, संजू सैमसन और टी नटराजन जैसे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

IPL 2021: टी-20 विश्व कप से बाहर हो सकते हैं सूर्या, भुवी और किशन, जनिए ऐसा हुआ तो किसे मिलेगा मौका

टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत में सिर्फ चंद दिनों का समय रह गया है, लेकिन टीम इंडिया के तीन खिलाड़ियों की फॉर्म भारतीय प्रशंसकों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। मध्यक्रम बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, विकेटकीपर ईशान किशन और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार आईपीएल 2021 में लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे हैं। खासकर दुबई में शुरू हुए दूसरे फेज में इन तीनों खिलाड़ियों ने लगातार निराश किया है। इन खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन का असर उनकी टीम के प्रदर्शन पर भी दिख रहा है। पांच बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली मुंबई इस सीजन में टॉप चार में जगह बनाने के लिए जूझ रही है, क्योंकि ईशान किशन और सूर्यकुमार मध्यक्रम में लगातार खराब बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं भुवनेश्वर की हैदराबाद पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है।

10 अक्टूबर तक टीम बदल सकती है BCCI

आईसीसी के नियमों के अनुसार सभी बोर्ड 10 अक्टूबर तक अपनी टीम में बदलाव कर सकते हैं। ऐसे में भारतीय क्रिकेट बोर्ड भी ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और भुवनेश्वर कुमार की जगह श्रेयस अय्यर और टी नटराजन जैसे खिलाड़ियों को मौका दे सकता है। हालांकि बोर्ड की तरफ से ऐसे कोई संकेत नहीं दिए गए हैं, लेकिन अगले एक सप्ताह में इन खिलाड़ियों का खराब फॉर्म जारी रहने पर चयनकर्ताओं को मजबूरन ऐसा फैसला करना पड़ सकता है।

सूर्या की जगह अय्यर की होगी वापसी

श्रीलंका दौरे में लगातार अच्छी बल्लेबाजी करके सुर्खियां बटोरने वाले सूर्यकुमार यादव दुबई में कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं। यूएई में आईपीएल 2021 के दूसरे फेज की शुरुआत के बाद सूर्यकुमार ने चार मैचों में 0, 8, 5 और 3 का स्कोर किया है। टी-20 वर्ल्डकप की भारतीय टीम में सूर्यकुमार को जगह देने के लिए चयनकर्ताओं ने श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर किया था और उन्हें स्टैंडबाई खिलाड़ी के तौर पर रखा गया है। अगर भारतीय क्रिकेट बोर्ड अपनी टीम में बदलाव करता है तो श्रेयस अय्यर की वापसी तय है।

ईशान की जगह धवन या सैमसन

ईशान किशन का खराब फॉर्म बहुत लंबे समय से जारी है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में भी कुछ खास नहीं किया था। ईशान को अक्सर खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाते देखा गया है। इसी वजह से चयनकर्ता उनकी जगह किसी भरोसेमंद खिलाड़ी को मौका देना चाहेंगे। आईपीएल के इस सीजन में संजू सैमसन और शिखर धवन ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। किशन की जगह इन्हीं दो खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। हालांकि, धवन को मौका देने पर पंत के अलावा राहुल टीम में दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज होंगे, जबकि सैमसन खुद विकेटकीपिंग करते हैं। वहीं सैमसन को मौका देने पर पंत एकमात्र बाएं हाथ के स्पेशलिस्ट बल्लेबाज होंगे।

भुवी की जगह नटराजन को मिल सकता है मौका

भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा परेशानी भुवनेश्वर कुमार की खराब फॉर्म है। चोट से वापसी करने के बाद भुवी की गति बहुत कम हो गई है। वो 130 किसी प्रति घंटे की रफ्तार भी नहीं पकड़ पा रहे हैं। ऐसे में बल्लेबाजों को उनकी स्विंग और स्लोअर बॉल से भी कोई परेशानी नहीं हो रही है। वहीं टी-20 वर्लडकप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में सिर्फ तीन ही तेज गेंदबाज हैं और भुवी के पास इनमें से सबसे ज्यादा अनुभव है। उनकी जगह टी नटराजन या खलील अहमद को टीम इंडिया का टिकट मिल सकता है। इससे भारतीय टीम में बाएं हाथ का तेज गेंदबाज भी शामिल होगा और पेस अटैक में विविधता आएगी।

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close
Close