IPL 2021: हर्षल पटेल ने विकेटों के मामले में रचा इतिहास, चहल के छह साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा, निकले सबसे आगे
हर्षल रोजाना एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर रहे हैं। उन्होंने बुधवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक बार फिर से तीन विकेट झटके और एक नया कीर्तिमान बना डाला। वह अब आईपीएल के एक सत्र में सर्वाधिक विकेट लेने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में अपनी टीम के साथी युजवेंद्र चहल (23*) के छह साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
हर्षल इस सीजन में एक हैट्रिक के साथ एक मैच में पांच विकेट भी चटका चुके हैं और इस वक्त सर्वाधिक 26 विकेट के साथ पर्पल कैप होल्डर हैं। हर्षल ने दुबई में बुधवार को खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आखिरी ओवर में तीन विकेट चटकाए।
बात करें हर्षल के आईपीएल करियर की तो वह 9 सत्र में अलग-अलग टीमों का हिस्सा रहे हैं और इस दौरान उन्होंने 59 मैचों में 72 विकेट अपने नाम किए हैं। 30 वर्षीय क्रिकेटर ने इस सीजन की शुरुआत में मुंबई इंडियंस के खिलाफ पांच विकेट चटकाए थे और इसके बाद हाल ही में मुंबई के खिलाफ ही हैट्रिक भी ली।
बता दें कि इस सीजन में हर्षल ने 11 मैच में 13.30 की औसत से 26 विकेट चटकाए हैं और अभी उन्हें कम से कम तीन लीग मुकाबले और खेलने हैं। ऐसे में उनके विकेटों की संख्या और बढ़ सकती है। सर्वाधिक विकेट के मामले में दूसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज आवेश खान हैं, उनके 11 मैच में 18 विकेट हैं। वहीं मुंबई के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 16 विकेट के साथ तीसरे जबकि मोहम्मद शमी और क्रिस मोरिस 14-14 विकेट के साथ चौथे और पांचवें स्थान पर हैं।
आईपीएल के एक सत्र में सर्वाधिक विकेट लेने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी
खिलाड़ी टीम विकेट साल
हर्षल पटेल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 26* 2021
युजवेंद्र चहल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 23 2015
श्रीनाथ अरविंद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 21 2011
सिद्धार्थ कौल सनराइजर्स हैदराबाद 21 2018