अंतर्राष्ट्रीयटेकताजा खबरदेशन्यूज़बड़ा-पर्दास्पोर्ट्स
IND vs PAK T20: शोएब अख्तर ने लिए हरभजन सिंह के मजे, कहा- क्या अब भी वॉकओवर चाहिए?
दुबई में खेले गए आईसीसी टी-20 विश्व कप मैच में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया। इस जीत के बाद शोएब अख्तर ने हरभजन सिंह को जमकर ट्रोल किया। अख्तर ने हरभजन से कहा क्या अब भी वॉकओवर चाहिए?
IND vs PAK T20: शोएब अख्तर ने लिए हरभजन सिंह के मजे, कहा- क्या अब भी वॉकओवर चाहिए?
पाकिस्तान ने आखिरकार विश्व कप में भारत के अपराजेय क्रम को तोड़ दिया। रविवार को दुबई में खेले गए टी-20 विश्व कप मैच में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान 29 साल में पहली बार जीता है। इससे पहले भारत ने पड़ोसी देश को विश्व कप मुकाबलों में हमेशा मात दी। टीम इंडिया ने 50 ओवर और 20 ओवर के विश्व कप मैचों को मिलाकर लगातार 12 मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया था। भारत और पाकिस्तान के बीच जब कभी विश्व कप मैच होता है तो जीत का पूर्वानुमान भारत के पक्ष में लगाया जाता है। दोनों देशों के बीच मैच शुरू होने से पहले टीम इंडिया के क्रिकेटर हरभजन सिेंह ने कहा था कि पाकिस्तान को जब विश्व कप में हारना ही होता है, तो वह भारत के खिलाफ खेलते ही क्यों हैं? लेकिन विश्व में भारत को मिली हार के बाद शोएब अख्तर ने हरभजन सिंह को ट्रोल किया है।
भारत को मिलना चाहिए वॉकओवर
दोनों देशों के बीच खेले जाने वाले इस मैच से पहले हरभजन सिंह ने कहा था, भारत को पाकिस्तान के खिलाफ वॉकओवर मिल जाना चाहिए। वहीं, अब पाकिस्तान की जीत के बाद शोएब अख्तर ने हरभजन सिंह के जमकर मजे लिए। उन्हें अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया और हरभजन से पूछा कि क्या अब भी उनको वॉक ओवर चाहिए।
Haanji? Walk over chahiye tha @harbhajan_singh ? pic.twitter.com/6XSc5cpcPp
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) October 24, 2021
शोएब ने हरभजन को किया ट्रोल
इस विश्व कप मुकाबले में पाकिस्तान ने जैसे ही भारत को हराया उसके तुरंत बाद शोएब अख्तर ने ट्वीट कर पूछा कहां हो यार हरभजन सिंह। इसके बाद शोएब ने एक वीडियो जारी किया। जिसमें वह हरभजन सिंह से कह रहे हैं कि हां, हरभजन सिंह वॉकओवर लेना है, नहीं लेना, अच्छा चलो क्या कर सकते हैं यार। इस मैच में पाकिस्तान ने इतना जबरदस्त प्रदर्शन किया कि उसने भारत को मैच में आने का मौका ही नहीं दिया। विपक्षी टीम ने भारत को खेल के हर विभाग में पीछे छोड़ दिया।