अंतर्राष्ट्रीयओपिनियनदेशन्यूज़स्पोर्ट्स

IND vs ENG: पोप-वोक्स ने दिलाई इंग्लैंड को बढ़त, दूसरी पारी में भारत अब भी 56 रन पीछे

रोहित शर्मा (20) और लोकेश राहुल (22) नाबाद क्रीज पर 

भारत और इंग्लैंड के बीच द ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने बिना किसी विकेट के नुकसान पर 43 रन बना लिए है | रोहित शर्मा (20) नाबाद और लोकेश राहुल (22) नाबाद पर हैं। टीम इंडिया अब भी इंग्लैंड से 56 रन पीछे है।

ओली पोप (81) की कॅरिअर की छठी अर्द्धशतकीय पारी और जॉनी बेयरस्टो(37) के साथ छठे विकेट पर 89 रन की साझेदारी की मदद से इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट की पहली पारी में 99 रन की बढ़त लेने में सफल रही। क्रिस वोक्स ने 50 रन का अहम योगदान दिया। दूसरे दिन मेजबान टीम की पारी 84 ओवरों में 290 रन पर सिमट गई। भारत ने पहली पारी में 191 रन बनाए थे।

उमेश यादव के 150 विकेट पूरे

इंग्लैंड ने शुक्रवार को तीन विकेट पर 53 रन से आगे खेलना शुरू किया था। पिछले नौ महीने में पहला टेस्ट खेल रहे उमेश (3/76) ने पहले स्पैल में प्रभावित किया। उमेश ने पहले घंटे में दो विकेट चटकाए। उमेश ने ओवर्टन के रूप में अपना 150वां टेस्ट विकेट लिया। ओवर्टन स्लिप में विराट कोहली को कैच देकर लौटे।

डेविड मलान 67 गेंद में 31 रन बनाकर उमेश का शिकार हुए जिनका शानदार कैच दूसरी स्लिप में रोहित शर्मा ने डाइव लगाकर लपका। उस समय इंग्लैंड का स्कोर पांच विकेट पर 62 रन था। लेकिन उसके बाद जॉनी बेयरस्टो और ओली पोप ने महत्वपूर्ण साझेदारी की। लंच तक इंग्लैंड का स्कोर पांच विकेट पर 139 रन था।

दूसरे सेशन में सिराज (1/42) ने बेयरस्टो को पवेलियन भेज दिया। दूसरे छोर पर ओली डटे थे उन्होंने मोइन (35) के साथ सातवें विकेट पर 71 रन की साझेदारी की। मोइन का विकेट रविंद्र जडेजा (2/36) के खाते में गया जिन्होंने कवर क्षेत्र में कैच पकड़ा दिया था।

इससे पूर्व पहले सेशन में उमेश और बुमराह (2/67) ने अच्छा दबाव बना रखा था। पहले घंटे के 12 ओवरों में मेजबान टीम केवल 25 रन ही बना पाई थी। ड्रिंक्स ब्रेक के बाद सीरीज में पहला मैच खेल रहे पोप ने हाथ खोले और शार्दुल की गेंदों पर तीन चौके जड़े।

उसके बाद अगले ओवर में बेयरस्टो ने सिराज की गेंदों पर तीन चौके लगाए। भारत के युवा गेंदबाज सिराज लय में नहीं दिखे। उमेश को भी दूसरे स्पैल में बेयरस्टो ने तीन चौके लगाए ।लंच से पहले जडेजा ने तीन ओवरों में दो नोबॉल फेंकी।

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close
Close