International MatchesBreaking Newsझमाझमताजा खबरदेशन्यूज़बड़ा-पर्दास्पोर्ट्स
ENG vs NZ 1st Test: कप्तानी में दिखा बेन स्टोक्स का जलवा, स्लिप में लगा दिए छह फील्डर, न्यूजीलैंड को 132 रन पर समेटा
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में बेन स्टोक्स ने आक्रामक कप्तानी की। उन्होंने छह फील्डर स्लिप में तैनात कर दिए। उनके गेंदबाजों ने भी उन्हें निराश नहीं किया और कीवी टीम को 132 रन पर समेट दिया।
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के पहले मैच में बेन स्टोक्स की कप्तानी का जलवा देखने को मिला। जो रूट के कप्तानी छोड़ने के बाद स्टोक्स को टीम की कप्तानी सौंपी गई है और पहले मैच में ही उन्होंने आक्रामक कप्तानी का जलवा दिखाया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ स्टोक्स ने काफी आक्रामक कप्तानी की और स्लिम में छह फील्डर खड़े कर दिए। उन्होंने इस मैच में अपने अनुभवी गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड पर भरोसा जताया। उन्हें इसका फायदा भी मिला और इन दोनों ने मिलकर न्यूजीलैंड की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया।
जेम्स एंडरसन ने चार विकेट निकाले और ब्रॉड ने एक विकेट लिया। युवा मैटी पॉट्स ने चार विकेट झटके और कप्तान स्टोक्स को एक विकेट मिला।
स्टोक्स के भरोसे पर खरे उतरे गेंदबाज
बेन स्टोक्स ने इस मैच में अपने अनुभवी गेंदबाजों पर भरोसा जताया और एंडरसन-ब्रॉड की जोड़ी को इस मैच में खेलने का मौका दिया। वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली सीरीज में ये दोनों नहीं खेले थे। इसके बाद गेंदबाजी के दौरान उन्होंने स्लिप में छह फील्डर खड़े कर दिए। अपने गेंदबाजों को उनका साफ संदेश था कि वो विकेट लेने के लिए गेंदबाजी करें। अगर विपक्षी टीम रन बनाती है तो चिंता की बात नहीं है। मैच में हुआ भी ऐसा ही इंग्लैंड के गेंदबाजों ने खुलकर गेंदबाजी की और न्यूजीलैंड को पहली पारी में 132 रन पर समेट दिया।
पहले दिन के बाद 16 रन से पीछे हैं इंग्लैंड
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 40 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 132 रन बनाए। सबसे ज्यादा नाबाद 42 रन कॉलिन डे ग्रांडहोम ने बनाए। टिम साउदी ने 26 और ट्रेंट बोल्ट ने 14 रन बनाए। टीम के शुरुआती चार बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। कप्तान विलियम्सन ने दो रन, टॉम लाथम ने एक रन और डेवोन कॉन्वे ने तीन रन का स्कोर बनाया।
इसके जवाब में इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक सात विकेट खोकर 116 रन बना लिए हैं। एलेक्स लीस ने 25 और जैक क्राउली ने 43 रन की पारी खेली। इसके बाद अलावा जो रूट (11 रन) ही दहाई का आंकड़ा छू पाए। फिलहाल बेन फोकस छह रन और स्टुअर्ट ब्रॉड चार रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इंग्लैंड की टीम अभी भी न्यूजीलैंड से 16 रन पीछे है और टीम के तीन विकेट बचे हुए हैं।