Breaking Newsओपिनियनताजा खबरन्यूज़स्पोर्ट्स
Ind vs Pak T20 Series: पाकिस्तान की हार के बाद आपस में भिड़े दादा और रमीज, गुस्से में कर दिया पाकिस्तान का भारत दौरा घोषित
T20 वर्ल्डकप मै भारत का सफर सेमीफइनल से पहले ही ख़तम हो गया था
Ind vs Pak T20 Series: पाकिस्तान की हार के बाद आपस में भिड़े दादा और रमीज, गुस्से में कर दिया पाकिस्तान का भारत दौरा घोषित
भारत और पाकिस्तान का दौरा हुआ घोसित
T20 वर्ल्डकप मै भारत का सफर सेमीफइनल से पहले ही ख़तम हो गया था। क्यों के भारत को अपने शुरुआती मुकाबले मै पाकिस्तान और न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। जिस वजह से भारत सेमीफइनल से पहले ही विश्वकप से बहार हो गया। जबकि भारत के विपछी देश पाकिस्तान को सीधा सेमीफइनल मै एंट्री मिल गई।
लेकिन पाकिस्तान को ऑस्ट्रलिया के खिलाफ सेमीफइनल में बुरी हार झेलनी पड़ी जिसके बाद पाकिस्तान का सेमीफइनल से विश्वकप का सफर ख़तम हो गया।
जवाब में सौरव गांगुली ने कहा हमारी टीम तुम्हारी टीम से लाख गुना बेहतर है। एक मैच हर गए तो इससे हमरी टीम ख़राब नहीं हो गई
पाकिस्तान के बहार होने क बाद रमीज राजा और सौरव गांगुली के बीच एक बहस छिड़ी जिसमे सौरव गांगुली ने कहा हमे एक अच्छा मैच देखने को मिला। जवाब में रमीज राजा ने कहा भारत तो सेमीफइनल से पहले ही बहार हो गया। पाकिस्तान कम से कम सेमीफइनल तक तो गया। इस पर सौरव गांगुली को गुस्सा आया और उन्होंने रमीज राजा को कहा की भेजो अपनी टीम को देख लेते है कौन टीम कितनी मजबूत है। रमीज राजा राजी हो गये और कहा हम इस सीरीज के लिए तैयार है। अगर ये बाते सच होती है तो फेब्रुअरी तक ये सीरीज देखने को मिल सकती है।