Domestic MatchesBreaking Newsअंतर्राष्ट्रीयओपिनियनझमाझमताजा खबरदेशन्यूज़बड़ा-पर्दास्पोर्ट्स
CSK vs GT: MS Dhoni की हुई पथिराना को लेकर अंपायर से बहस, चार मिनट रुका खेल, बीच मैदान में हाई-वोल्टेज ड्रामा
आईपीएल 2023 के फाइनल का टिकट चेन्नई सुपर किंग्स को मिल गया है। एकतरफा मुकाबले में माही की येलो आर्मी ने डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस को 15 रन से हराया। सीएसके की इस जीत के हीरो टीम के गेंदबाज रहे, जिनके आगे गुजरात का मजबूत बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। हालांकि, पारी के 16वें ओवर के आगाज से पहले मथीशा पथिराना को लेकर जमकर बवाल मचा और कप्तान धोनी अंपायर से बहस करते हुए नजर आए। इस घटना के चलते कुछ देर खेल भी प्रभावित हुआ।
पथिराना को लेकर हाई-वोल्टेज ड्रामा
दरअसल, एमएस धोनी पारी का 16वां ओवर मथीशा पथिराना से करवाना चाहते थे और उन्होंने तेज गेंदबाज के हाथों में गेंद सौंपी। हालांकि, तभी अंपायर ने दखल दी और पथिराना को गेंदबाजी करने से रोक दिया। अंपायर के अनुसार, पथिराना काफी लंबे समय से फील्ड से बाहर थे और वह मैदान पर आने के साथ ही बॉलिंग नहीं कर सकते।
चार मिनट तक अंपायर और धोनी के बीच लंबी बातचीत हुई और चेन्नई के खिलाड़ी भी वहां एकत्रित हो गए। इस बहस के चलते खेल भी प्रभावित रहा और आखिरकार अंपायर ने पथिराना को बॉलिंग करने की परमिशन दे दी।
सीएसके के गेंदबाजों ने बरपाया कहर
पहले क्वालिफायर मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने जमकर कहर बरपाया। दीपक चाहर ने टीम को शुरुआत सफलताएं दिलाईं, तो बीच के ओवरों में रवींद्र जडेजा और महेश तीक्षणा की स्पिन का जादू भी सिर चढ़कर बोला। वहीं, आखिरी ओवरो में मथीया पथिराना ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए विजय शंकर का बड़ा विकेट अपने नाम किया। चेन्नई ने रिकॉर्ड 10वीं बार फाइनल का टिकट कटाया है।