उत्तर प्रदेशताजा खबरनेता नगरीन्यूज़बड़ी खबरराजनीतिविधानसभा-चुनाव-2022

भोजपुरी फिल्म अभिनेता और भाजपा के उम्मीदवार रवि किशन के पास है 21 करोड़ की स‍ंपत्ति, महंगी गाड़ियों के हैं शौकीन

रवि किशन लग्जरी गाड़ियों के शौकीन हैं. गोरखपुर सदर सीट से नामांकन के दौरान उन्होंने अपनी और पत्नी के नाम कुल चल-अचल संपत्ति करीब 21 करोड़ बताई है.

गोरखपुर (The Inside News ) : फिल्‍म अभिनेता और गोरखपुर संसदीय सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे रविकिशन का असली नाम रविकिशन शुक्‍ला उर्फ रवीन्‍द्र श्‍याम नारायण शुक्‍ला है. उनके पिता का नाम श्‍याम नारायण शुक्‍ला है. वे गोरेगांव मुंबई के रहने वाले हैं. उनके पास 21 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति है. पांच साल पहले उनकी संपत्ति 14 करोड़ रुपए थी. वहीं बांसगांव से पर्चा दाखिल करने वाले दो बार से भाजपा के टिकट पर संसद पहुंच चुके कमलेश पासवान के पास 16.76 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति है. पांच साल में उनकी आय में 6.6 करोड़ रुपए की वृद्धि हुई है.

सदर लोकसभा सीट से मंगलवार को पर्चा दाखिल करने वाले 51 वर्षीय भोजपुरी स्टार रवि किशन शुक्ला उर्फ रवीन्‍द्र श्‍याम नारायण शुक्‍ला लग्जरी गाड़ियों के शौकीन हैं. गोरखपुर सदर सीट से नामांकन के दौरान उन्होंने अपनी और पत्नी के नाम कुल चल-अचल संपत्ति करीब 21 करोड़ बताई है. रविकिशन के पास 2.70 करोड़, उनकी पत्नी प्रीति रविंद्र शुक्ला के पास 8.58 लाख, संयुक्त परिवार के नाम 2.93 लाख तथा एक आश्रित के नाम 1.37 लाख रुपये है. उनके पास 12.84 करोड़, पत्नी के पास 5.16 करोड़ की अचल संपत्ति है. गोरेगांव मुंबई के निवासी रवि किशन 1.77 करोड़ के कर्जदार भी हैं.

बांसगांव लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार कमलेश पासवान और उनके परिवार के नाम दर्ज संपत्ति में पिछले पांच वर्ष में 6.60 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. 2014 से इसी सीट से नामांकन के दौरान रविकिशन, पत्नी और बच्चों के पास कुल 10.16 करोड़ की चल-अचल संपत्ति रही है. साल 2009 में सिर्फ 89 लाख यानी दस साल में उनकी आय में करीब 16 गुना वृद्धि हुई. मंगलवार को नामांकन पत्र के साथ दिए शपथ पत्र में उन्होंने जो अपनी आय का ब्यौरा दिया है उसमें कुल 16.76 करोड़ रुपये दर्ज की गई है.

42 साल के कमलेश के पास 3.18 करोड़, उनकी पत्नी रितू पासवान के पास 35.13 लाख, संयुक्त परिवार के नाम 4.86 लाख, पहले आश्रित के पास 11.61, दूसरे के पास 1.05 और तीसरे के पास 1.02 लाख रुपये हैं. इसी तरह उनके खुद के पास 5.40 करोड़, पत्नी के पास 5.15 करोड़ और परिवार के नाम 2.50 करोड़ की अचल संपत्ति है. कमलेश 52.86 लाख और पत्नी 7.63 लाख की कर्जदार हैं. कमलेश के पास एक होंडा सीआरवी और दो टाटा सफारी गाड़ी है. आरपीएफ समेत कई थानों में दर्ज कई मुकदमों में से फाइनल रिपोर्ट लगने के बाद कमलेश कुछ में दोषमुक्त पाए गए, तो कुछ मुकदमें अभी भी चल रहे हैं.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close
Close