रोहित शर्मा को गलत आउट देने पर विवाद, थर्ड अंपायर के फैसले से नाखुश नजर आए हिटमैन, फैन्स भी रह गए हैरान

मुंबई की हार 

आईपीएल(IPL) 2022 के 56वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 52 रन से हरा दिया

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 165 रन बनाए।

जवाब में मुंबई इंडियंस को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा। कप्तान रोहित शर्मा दो रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, उनका आउट होना काफी विवादों में है।

दरअसल, कोलकाता ने कैच आउट की अपील की, लेकिन अल्ट्राएज टेक्नोलॉजी की वजह से रोहित को वापस पवेलियन जाना पड़ा।

इसके बाद रिव्यू में अल्ट्राएज टेक्नोलॉजी पर बल्ले के पास से गुजरते वक्त मीटर में क्लीयर स्पाइक दिखी। इतना ही नहीं गेंद के बल्ले तक पहुंचने से पहले भी मीटर में कई स्पाइक्स दिखीं

इस तरह रोहित आउट हुए। हालांकि, थर्ड अंपायर के इस फैसले से रोहित काफी नाखुश नजर आए। उनका मानना था कि उनके बल्ले ने गेंद को टच नहीं किया।