जडेजा ने कहा, “बड़ा मुकाबला होता और उस दौरान आप आगे बढ़कर फैसले लेते तो दिक्कत नहीं होती लेकिन लीग के शुरूआती मैचों में ही रवींद्र एक तरफ खड़े हैं और आप ही फैसले ले रहे हैं, तो ये सही नहीं है।”
पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाजी पार्थिव पटेल ने भी धोनी के इस कदम पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, “अगर आपने खुद कप्तानी छोड़ी है तो फिर जडेजा को फैसले लेने दीजिए, उन्हें सीखने दीजिए, तभी वह आगे अच्छा कर सकेंगे।”