आईपीएल(IPL) में पहली बार हार्दिक पांड्या और उनके बड़े भाई क्रुणाल पांड्या एक-दूसरे के खिलाफ खेले। सोमवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में हार्दिक ने जहां गुजरात की कप्तानी की तो वहीं क्रुणाल लखनऊ सुपरजाएंट्स की तरफ से उतरे।
आईपीएल(IPL) में पहली बार हार्दिक पांड्या और उनके बड़े भाई क्रुणाल पांड्या एक-दूसरे के खिलाफ खेले। सोमवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में हार्दिक ने जहां गुजरात की कप्तानी की तो वहीं क्रुणाल लखनऊ सुपरजाएंट्स की तरफ से उतरे। मुंबई इंडियंस के लिए साथ खेलने वाले दोनों भाई आईपीएल में पहली बार अलग-अलग टीम से एक-दूसरे के खिलाफ खेले। क्रुणाल ने हार्दिक का विकेट भी अपने नाम किया और उन्हें 33 के स्कोर पर मनीष पांडे के हाथों कैच कराया। क्रुणाल ने हालांकि हार्दिक को आउट करने के बाद किसी भी तरह का जश्न नहीं मनाया।
First time Hardik Pandya and Krunal Pandya are playing against each other in the IPL. pic.twitter.com/LwKY7FQVvN
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 28, 2022
मैच के बाद जब हार्दिक से भाई के हाथों आउट होने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने सीधे शब्दों में जवाब दिया और अपना पक्ष रखा। उन्होंने यह भी बताया कि उनका परिवार दोनों भाईयों में किसका सपोर्ट कर रहा। हार्दिक से जब पूछा गया कि बड़े भाई क्रुणाल ने उनका विकेट लिया, तो उन्हें कैसा लगा, इस पर उन्होंने कहा, “अगर हम मैच हार गए होते, तो क्रुणाल की गेंद पर आउट होना मुझे ज्यादा खलता। हमारा परिवार इसको लेकर न्यूट्रल है, उसने मुझे आउट किया और हमने मैच जीता।”
क्रुणाल पांड्या ने इस मैच में 13 गेंद पर 21 रनों की नॉटआउट पारी खेली और साथ ही चार ओवर में महज 17 रन देकर एक विकेट लिया, वहीं हार्दिक पांड्या ने चार ओवर में 37 रन खर्चे और 28 गेंद पर 33 रन बनाए। मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 156 रन बनाए। इसके बाद गुजरात टाइटंस ने 19.4 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।