International Matchesअंतर्राष्ट्रीयताजा खबरदेशन्यूज़बड़ा-पर्दाबड़ी खबरस्पोर्ट्स
मंधाना के मैसेज ने जीता सबका दिल: पाकिस्तानी कप्तान मारूफ को बताया प्रेरणादायक, बेबी फातिमा के लिए जताया प्यार
मंधाना ने लिखा कि दुनियाभर के खिलाड़ियों के लिए बिस्माह मारूफ एक उदाहरण बन गई हैं। बेबी फातिमा को भारत की ओर से बहुत सारा प्यार।
अंतरराष्ट्रीय महिला विश्व कप में भारतीय महिला टीम ने रविवार को पाकिस्तान पर अपनी जीत हासिल करने के बाद सभी के चेहरे पर खुशी ला दी थी, वहीं सोमवार को भारतीय ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना के मैसेज ने सभी का दिल जीत लिया।
इंस्टाग्राम पर भारतीय बैटर ने पाकिस्तानी कप्तान बिस्माह मारूफ की सराहना करते हुए उन्हें सभी के लिए प्रेरणादायक बताया है। साथ ही बिस्माह की 6 माह की बेटी के लिए भी प्यार जताया। उन्होंने लिखा, छह महीने में प्रेगनेंसी के बाद वापसी करना और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना बहुत ही प्रेरणादायक है।
मंधाना ने लिखा कि दुनियाभर के खिलाड़ियों के लिए बिस्माह मारूफ एक उदाहरण बन गई हैं। बेबी फातिमा को भारत की ओर से बहुत सारा प्यार और उम्मीद करती हूं कि वह आपकी तरह ही बैट उठाए क्योंकि लेफ्टी बहुत स्पेशल होते हैं।
Such a beautiful insta post from Smriti Mandhana. #HappyWomensDay to all the super ladies ❤️
— Mon (@4sacinom) March 8, 2022
#cwc22 pic.twitter.com/XuKKFJ0dj4
आईसीसी(ICC) के ट्वीट पर सचिन ने भी दी प्रतिक्रिया
रविवार को भारत-पाक मैच खत्म होने के बाद आईसीसी ने तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा था, भारत-पाकिस्तान से क्रिकेट की भावना में छोटी फातिमा का पहला सबक। इसके बाद भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया, कितना प्यारा पल है। क्रिकेट के मैदान में सीमाएं होती हैं, लेकिन मैदान के बाहर सभी को तोड़ देती हैं। खेल एकजुटता।
मां बनने के छह माह बाद बिस्माह ने की क्रिकेट में वापसी
पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ इन दिनों चर्चा में हैं। न्यूजीलैंड में विश्वकप मैच खेलने के लिए पहुंचीं मारूफ अपने साथ अपनी छह माह की बेटी फातिमा को भी लेकर गई हैं। रविवार को भारत के साथ मैच खत्म होने के बाद एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें वह अपने बेटी के साथ भारतीय खिलाड़ियों संग फोटो सेशन कर रही हैं।
Has to be the moment of the day ❤️ #indvpak #CWC22 pic.twitter.com/1FVRiS9T3d
— Mon (@4sacinom) March 6, 2022
बिस्माह ने पिछले साल अगस्त में बेटी को जन्म दिया था। उसके छह माह बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की। भारतीय उपमहाद्वीप में वह पहली क्रिकेटर बन गई हैं, जो मातृत्व अवकाश के बाद प्रतियोगिता मैच में वापसी की।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर वापसी पर 30 वर्षीय बिस्माह ने कहा- विश्वकप में मैच खेलना अलग एहसास है। मैं थोड़ी भावुक थी। मेरी बेटी और मां दोनों मेरे साथ हैं। इस टूर्नामेंट में कुछ खास करना चाहती हूं, क्योंकि वह दोनों यहां आए हैं।