International Matchesन्यूज़बड़ा-पर्दाबड़ी खबरस्पोर्ट्स
India Test Captain: तीनों फॉर्मेट में कप्तानी का दबाव क्या झेल पाएंगे हिटमैन, 34 साल के रोहित में कितनी आग बाकी
बीसीसीआई(BCCI) ने 34 साल की उम्र में रोहित शर्मा को तीनों फॉर्मेट में कप्तानी देने का फैसला किया है। उन्हें पिछले साल नवंबर के महीने में भारत की टीम-20 टीम की कप्तानी मिली थी। दिसंबर के महीने में वह वनडे टीम के कप्तान बने और फरवरी में उन्हें टेस्ट टीम का कप्तान भी बनाया जा चुका है। जनवरी में विराट ने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद अधिकतर लोगों का मानना था कि किसी युवा खिलाड़ी को टेस्ट की कप्तानी दी जानी चाहिए, लेकिन बीसीसीआई(BCCI) ने रोहित को ही तीनों फॉर्मेट में कप्तान बनाने का फैसला किया है।
विराट ने टी-20 की कप्तानी इसी वजह से छोड़ी थी, क्योंकि वह अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान नहीं दे पा रहे थे। अब रोहित के सामने भी यही चुनौती होगी। इसी वजह से बीसीसीआई(BCCI) के फैसले पर सवाल उठ रहे हैं।
विराट ने क्यों छोड़ी थी कप्तानी?
टी-20 विश्व कप 2021 से पहले विराट कोहली ने कहा था कि तीनों फॉर्मेट के कप्तान होने के कारण उनकी बल्लेबाजी प्रभावित हुई है। वे वनडे और टेस्ट की कप्तानी में ज्यादा ध्यान देना चाहते हैं। इस वजह से टी-20 की कप्तानी छोड़ रहे हैं। 33 साल के कोहली ने कहा था कि अगर उन्हें लंबे समय तक खेलना है तो यह तय करना होगा कि उन्हें कितनी क्रिकेट खेलनी है और कब किस फॉर्मेट से संन्यास लेना है।
विराट ने अपना वर्कलोड कम करने के लिए ही टी-20 की कप्तानी छोड़ी थी। इसके बाद उनसे वनडे की कप्तानी ले ली गई और बाद में उन्हें टेस्ट की कप्तानी भी छोड़नी पड़ी।
34 साल के हिटमैन में कितनी आग बाकी?
रोहित शर्मा की उम्र विराट से भी ज्यादा है, लेकिन उन्हें तीनो फॉर्मेट में भारतीय टीम का कप्तान बना दिया गया है। अब रोहित के सामने सबसे बड़ी चुनौती फिटनेस की रहेगी। विराट दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में शामिल हैं, लेकिन उन्हें भी तीनों फॉर्मेट में कप्तानी करने में समस्या आई। ऐसे में रोहित को भी तीनों फॉर्मेट में हर मैच खेलना मुश्किल होगा।
वनडे और टी-20 के कप्तान बनने के बाद ही रोहित चोटिल हो गए थे और अफ्रीका दौरे पर नहीं गए थे। उनके न होने की वजह से चार मैचों में राहुल ने कप्तानी की और भारत चारो मैच हारा। भविष्य में भारत को ऐसे हालातों का सामना करना पड़ सकता है।
आईसीसी(ICC) टूर्नामेंट जीतना बड़ी चुनौती
भारत के कप्तान के रूप में विराट का रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है। उन्होंने अधिकतर मैचों में जीत हासिल की, लेकिन कोई आईसीसी(ICC) टूर्नामेंट नहीं जीत सके। इसी वजह से उनकी आलोचना हुई। बाद में उनसे वनडे की कप्तानी भी ले ली गई। अब रोहित के सामने भी यही चुनौती होगी। इस साल ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप और अगले साल भारत में वनडे विश्व कप होना है। रोहित को हर हाल में दोनों टूर्नामेंट में जीत हासिल करनी होगी।