International Matchesताजा खबरन्यूज़बड़ा-पर्दाबड़ी खबरस्पोर्ट्स

Mohammad Hafeez Retirement: पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, टी-20 लीग में खेलते रहेंगे

Mohammad Hafeez Retirement: पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, टी-20 लीग में खेलते रहेंगे

पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान किया है। हालांकि वो टी-20 लीग खेलते रहेंगे। 41 साल के हफीज ने पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी मैच टी-20 वर्ल्डकप 2021 में खेला था। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए 12780 रन बनाए हैं। पिछले कुछ सालों से सिर्फ टी-20 क्रिकेट ही खेल रहे थे। उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। वहीं उनका आखिरी टेस्ट मैच 2018 में न्यूजीलैंड के खिलाफ था। हफीज ने 2003 में अपने करियर की शुरुआत की थी।

हफीज ने अपने 18 साल के करियर में 55 टेस्ट, 218 वनडे और 119 टी-20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और ऑफ स्पिन गेंदबाजी के दम पर 32 बार प्लेयर ऑफ दे मैच का खिताब अपने नाम किया। उनसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच सिर्फ तीन ही खिलाड़ी बने हैं। शाहिद अफरीदी (43), वसीम अकरम (39) और इंजमाम उल हक (33) इस मामले में हफीज से आगे हैं। हफीज ने नौ बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी जीता है।

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close
Close