IPL-2024अंतर्राष्ट्रीयटेकदेशन्यूज़स्पोर्ट्स

IPL 2021 Final: धोनी ने रचा इतिहास, टी-20 क्रिकेट में बतौर कप्तान 300 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने

टी-20 में कप्तान के रूप में आज उनका 300वां मैच था। इस तरह वह 300 टी-20 मैचों में कप्तानी करने वाले दुनिया के इकलौते कप्तान बन गए हैं।

IPL 2021 Final: धोनी ने रचा इतिहास, टी-20 क्रिकेट में बतौर कप्तान 300 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने

चेन्नई सुपर किेंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए आज का मैच काफी अहम था। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए फाइनल मैच में जब वह मैदान पर उतरे तो एक खास रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज हो गया। आज वह टी-20 क्रिकेट में 300वें मैच में कप्तानी कर रहे थे। धोनी 2007 से लेकर अब तक भारतीय क्रिकेट टीम, चेन्नई सुपर किंग्स, इंडियंस XI, राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स समेत चार टीम की कप्तानी कर चुके हैं। धोनी 300 टी-20 मैचों में कप्तानी करने वाले दुनिया के इकलौते कप्तान बन गए हैं।

टी-20 कप्तान के रूप में धोनी
महेंद्र सिंह धोनी ने इस मैच से पहले टी-20 कप्तान के रूप में 299 मैच खेले। जिनमें उन्होंने 176 मैच जीते और 118 मुकाबले हारे थे। इस दौरान दो मैच टाई रहे जबकि, तीन मैचों का रिजल्ट नहीं निकला। उन्होंने अपनी कप्तानी में 59.79 फीसदी मैच जीते हैं। धोनी के बाद टी-20 मैचों में सबसे ज्यादा कप्तानी करने के मामले में डैरेन सैमी का नाम आता है। वह 208 मैचों में टीम के कप्तान रहे। जबकि, विराट कोहली इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। वह 185 टी-20 मुकाबलों में कप्तानी कर चुके हैं।

चौथे और पांचवें नंबर पर हैं गंभीर-रोहित
सबसे ज्यादा टी-2 मैचों में कप्तानी के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो गौतम गंभीर चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने 170 टी-20 मैचों में कप्तानी की। जबकि रोहित शर्मा 153 टी-20 मुकाबलों में अब तक कप्तानी कर चुके हैं। वहीं, अगर विनिंग प्रतिशत की बात की जाए तो रोहित शर्मा अव्वल हैं। हिटमैन का विनिंग प्रतिशत 62.74 रहा है। धोनी की कप्तानी में सीएसके ने आज अपना नौंवा फाइनल खेला। इन सभी फाइनल मुकाबलों में धोनी ने कप्तानी की है। वह 2008 से टीम के कप्तान हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close
Close