IPL-2024अंतर्राष्ट्रीयटेकदेशन्यूज़बड़ा-पर्दास्पोर्ट्स
IPL 2021: कोरोना को लेकर आईसीसी सख्त, मैच रद्द होगा या नहीं, इस पर ये समिति करेगी फैसला,जाने पूरा मामला
आईसीसी के सीईओ ज्यॉफ एलार्डिस ने कहा कि हमने सभी मेंबर देशों से बात की है। कोरोना के सभी मामलों को देखने के लिए हमने एक समिति बनाई है। मैचों को लेकर कोई भी फैसला समिति लेगी।
IPL 2021: कोरोना को लेकर आईसीसी सख्त, मैच रद्द होगा या नहीं, इस पर ये समिति करेगी फैसला,जाने पूरा मामला
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने कोरोना से प्रभावित मैच को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है कि अगर किसी मैच पर कोरोना का हमला होता है, तो उसके भविष्य पर फैसला आईसीसी करेगा, न कि हिस्सा लेने वाले देश इस पर अपना फैसला सुनाएंगे।
आईसीसी ने इसके लिए पहले ही मेडिकल एक्सपर्ट्स की टीम बैठाई है। इसमें बीसीसीआई के डॉक्टर अभिजीत साल्वी भी शामिल हैं। ऐसा माना जा रहा है कि बायो-बबल के होने के बावजूद कुछ खिलाड़ी पॉजिटिव आ सकते हैं।
आईसीसी के सीईओ ज्यॉफ एलार्डिस ने कहा कि हमने सभी मेंबर देशों से बात की है। कोरोना के सभी मामलों को देखने के लिए हमने एक समिति बनाई है। मैचों को लेकर कोई भी फैसला समिति लेगी। यह कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं है, इसलिए मेंबर देश इसमें हस्तक्षेप नहीं करेंगे।
डीआरएस लागू होगा
पुरुषों की टी-20 टूर्नामेंट में पहली बार निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) का इस्तेमाल किया जाएगा। यह प्रणाली कुछ ही दिनों बाद शुरू होने वाले टी-20 विश्व कप मैचों में उपलब्ध होगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा जारी खेल शर्तों के मुताबिक, 17 अक्तूबर से खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में प्रत्येक टीम को प्रति पारी के आधार पर दो डीआरएस मिलेंगे।
जल्द लौटेगा न्यूट्रल अंपायरों का दौर
आईसीसी के अंतरिम सीईओ एलार्डिस ने कहा कि जल्द ही न्यूट्रल अंपायरों का दौर लौटेगा। कोरोना के समय अंपायरों को ज्यादा यात्रा नहीं करनी पड़े, इसलिए उसी देश के अंपायरों को रखा जाता था। पर अब समय बदल रहा है।
टी-20 विश्व कप में न्यूट्रल अंपायर रहेंगे। आगे भी टूर्नामेंट में हम न्यूट्रल अंपायर रख सकते हैं। कुछ देशों में यात्रा को लेकर प्रतिबंध है। इसलिए इसमें समस्या आ रही है। हालांकि, यह कहना जरूरी समझता हूं कि पिछले कुछ महीनों में घरेलू अंपायरों ने शानदार प्रदर्शन किया है।