IPL-2024अंतर्राष्ट्रीयओपिनियनझमाझमटेकताजा खबरदेशन्यूज़बड़ी खबरस्पोर्ट्स
IPL Playoffs: प्लेऑफ से बाहर हुई मुंबई इंडियंस, कोलकाता अंतिम-4 में, जानिए कौन सी टीम का कब-किससे मुकाबला
IPL 2021 Playoffs: दिल्ली कैपिटल्स पहले, चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर तीसरे और कोलकाता नाइट राइडर्स ने चौथे स्थान पर रहकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया।
IPL Playoffs: प्लेऑफ से बाहर हुई मुंबई इंडियंस, कोलकाता अंतिम-4 में, जानिए कौन सी टीम का कब-किससे मुकाबला
आईपीएल 2021 में प्लेऑफ में पहुंचनी वाली चार टीमों का फैसला हो गया है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियंस को 170 से ज्यादा रनों से जीत की दरकार थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। रोहित की टीम सिर्फ 42 रन से जीत दर्ज कर सकी। ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स (14 अंक) प्लेऑफ में अच्छे नेट रन रेट के कारण प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई।
टीम मैच जीते हारे प्वाइंट्स नेट रन रेट
दिल्ली कैपिटल्स 14 10 04 20 +0.481
चेन्नई सुपरकिंग्स 14 09 05 18 +0.455
रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर 14 09 05 18 -0.140
कोलकाता नाइट राइडर्स 14 07 07 14 +0.587
मुंबई इंडियंस 14 07 07 14 +0.116
पंजाब किंग्स 14 06 08 12 -0.001
राजस्थान रॉयल्स 14 05 09 10 -0.993
सनराइजर्स हैदराबाद 14 03 11 06 -0.545
इसके साथ ही अंतिम चार में पहुंचने वाली सभी टीमों के पोजिशन भी तय हो चुके हैं। दिल्ली कैपिटल्स पहले, चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर तीसरे और कोलकाता नाइट राइडर्स ने चौथे स्थान पर रहकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया। बैंगलोर को दिल्ली के खिलाफ मैच में 100 से ज्यादा गेंद रहते जीत की जरूरत थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। बैंगलोर ने दिल्ली को सात विकेट से तो हराया, पर जीत आखिरी गेंद पर मिली।
दिल्ली की टीम लगातार तीसरी बार प्लेऑफ में पहुंची है। 2019 में टीम एलिमिनेटर से बाहर हुई थी। 2020 में दिल्ली रनरअप रही थी। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स रिकॉर्ड 11वीं बार प्लेऑफ में पहुंची है। टीम 2010, 2011 और 2018 में चैंपियन भी बन चुकी है। कोलकाता की टीम 2012 और 2014 में चैंपियन रह चुकी है। वहीं, बैंगलोर लगातार दूसरी बार प्लेऑफ में पहुंची है। टीम ने अब तक एक भी खिताब नहीं जीता है।
अब प्लेऑफ में क्या होगा?
दरअसल पहले या दूसरे स्थान पर खत्म करने से टीम के पास डायरेक्ट फाइनल के लिए क्वालिफाई करने का मौका होता है। शीर्ष की दो टीमें क्वालिफायर-1 खेलती हैं। इसमें से जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचती है। वहीं, तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम एलिमिनेटर खेलती है। एलिमिनेटर में सिर्फ एक ही मौका होता है।
हारने वाली टीम आईपीएल से बाहर हो जाती है। इसके बाद एलिमिनेटर जीतने वाली टीम क्वालिफायर-2 में क्वालिफायर-1 में हारने वाली टीम से भिड़ती है। इसमें से जो जीतता है वह क्वालिफायर-1 जीतकर डायरेक्ट फाइनल में पहुंचने वाली टीम से खिताबी मुकाबले में सामना करता है।
कौन सी टीम किससे मुकाबला करेगी?
पहले क्वालिफायर (क्वालिफायर-1) में 10 अक्तूबर को दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) का सामना तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) से होगा। यह मैच शाम 7:30 बजे से दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा।
एलिमिनेटर में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टीम भिड़ेगी। यह मैच 11 अक्तूबर को शाम 7:30 बजे से शारजाह में खेला जाएगा।
सीएसके और डीसी में से जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं, हारने वाली टीम को क्वालिफायर-2 खेलना होगा।
केकेआर और आरसीबी में से हारने वाली टीम घर का टिकट कटवाएगी। वहीं, जीतने वाली टीम क्वालिफायर-2 में पहुंचेगी।
क्वालिफायर-2 का मुकाबला 13 अक्तूबर को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
क्वालिफायर-2 में जीतने वाली टीम का फाइनल में क्वालिफायर-1 जीतने वाली टीम से सामना होगा।