IPL-2024अंतर्राष्ट्रीयझमाझमटेकदेशन्यूज़बड़ा-पर्दास्पोर्ट्स

IPL 2021: हर्षल पटेल ने विकेटों के मामले में रचा इतिहास, चहल के छह साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा, निकले सबसे आगे

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मध्यम तेज गेंदबाज हर्षल पटेल के लिए आईपीएल 2021 बेहद यादगार बनता जा रहा है

IPL 2021: हर्षल पटेल ने विकेटों के मामले में रचा इतिहास, चहल के छह साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा, निकले सबसे आगे

हर्षल रोजाना एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर रहे हैं। उन्होंने बुधवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक बार फिर से तीन विकेट झटके और एक नया कीर्तिमान बना डाला। वह अब आईपीएल के एक सत्र में सर्वाधिक विकेट लेने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में अपनी टीम के साथी युजवेंद्र चहल (23*) के छह साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

हर्षल इस सीजन में एक हैट्रिक के साथ एक मैच में पांच विकेट भी चटका चुके हैं और इस वक्त सर्वाधिक 26 विकेट के साथ पर्पल कैप होल्डर हैं। हर्षल ने दुबई में  बुधवार को खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आखिरी ओवर में तीन विकेट चटकाए।

बात करें हर्षल के आईपीएल करियर की तो वह 9 सत्र में अलग-अलग टीमों का हिस्सा रहे हैं और इस दौरान उन्होंने 59 मैचों में 72 विकेट अपने नाम किए हैं। 30 वर्षीय क्रिकेटर ने इस सीजन की शुरुआत में मुंबई इंडियंस के खिलाफ पांच विकेट चटकाए थे और इसके बाद हाल ही में मुंबई के खिलाफ ही हैट्रिक भी ली।

बता दें कि इस सीजन में हर्षल ने 11 मैच में 13.30 की औसत से 26 विकेट चटकाए हैं और अभी उन्हें कम से कम तीन लीग मुकाबले और खेलने हैं। ऐसे में उनके विकेटों की संख्या और बढ़ सकती है। सर्वाधिक विकेट के मामले में दूसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज आवेश खान हैं, उनके 11 मैच में 18 विकेट हैं। वहीं मुंबई के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 16 विकेट के साथ तीसरे जबकि मोहम्मद शमी और क्रिस मोरिस 14-14 विकेट के साथ चौथे और पांचवें स्थान पर हैं।

आईपीएल के एक सत्र में सर्वाधिक विकेट लेने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी

खिलाड़ी            टीम                                विकेट       साल

हर्षल पटेल         रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर       26*       2021

युजवेंद्र चहल      रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर       23        2015

श्रीनाथ अरविंद    रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर      21        2011

सिद्धार्थ कौल      सनराइजर्स हैदराबाद       21        2018

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close
Close