ओपिनियनदेशन्यूज़स्पोर्ट्स

BAN vs NZ: बांग्लादेश की लगातार दूसरी जीत, कीवियों को चार रन से हराकर टी-20 सीरीज में बनाई 2-0 की अजेय बढ़त

बांग्लादेश ने दूसरे टी-20 में न्यूजीलैंड को चार रन से हराकर पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। 

बांग्लादेश ने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर न्यूजीलैंड को दूसरे मुकाबले में चार रन से हरा दिया। इसके साथ मेजबान टीम ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने निर्धारित 20 ओवर्स में छह विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए। जवाब में कीवी टीम पांच विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी और मैच हार गई। मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए महमुदुल्लाह को मैन ऑफ द मैच चुना गया। अगर मैच की बात करें तो मोहम्मद नईम (39) और लिटन दास (33) ने बांग्लादेश को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी हुई। इसके अलावा महमुदुल्लाह ने 37 रनों का योगदान दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से रचिन रविंद्र ने 22 रन देकर तीन विकेट झटके। वहीं, मेहमान टीम की तरफ से कप्तान टॉम लाथम ने 65 रन की नाबाद पारी खेली। बावजूद टीम को जीत नहीं दिला सके। लाथम के अलावा विल यंग ने 22 रनों का योगदान दिया। बांग्लादेश की तरफ से मेहदी हसन और शाकिब अल हसन ने दो-दो विकेट लिए जबकि नसुम अहमद ने एक विकेट लिया। अब दोनों टीमों के बीच तीसरा मुकाबला पांच सितंबर को खेला जाएगा।

महमदुल्लाह बने मैच के हीरो

महमदुल्लाह ने मात्र 32 गेंदों मे 5 चोको की मदद से नाबाद 37 रनो की पारी खेली जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ़ मैच के ख़िताब से नवाज़ा गया |

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close
Close