अंतर्राष्ट्रीयओपिनियनदेशन्यूज़स्पोर्ट्स
CPL 2021: बेकार गई मोहम्मद हफीज की अर्धशतकीय पारी, शेरफेन रदरफोर्ड ने दिलाई सेंट किट्स को लगातार तीसरी जीत
कैरेबियन प्रीमियर लीग के 8वें मुकाबले में सेंट किट्स एंड पेट्रियट्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ग्याना अमेजन वॉरियर्स को 6 विकेट से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्याना की टीम ने सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज की 70 रनों की धमाकेदार पारी और शिमरॉन हेटमायर की 35 गेंदों में खेली गई 52 रनों की अर्थशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 166 रन बनाए। जिसके जवाब में शेरफेन रदरफोर्ड की 59 रनों की नाबाद पारी के दम पर सेंट किट्स की टीम ने 4 गेंद शेष रहते हुए मैच को अपने नाम कर लिया।
सेंट किट्स टीम की यह लगातार तीसरी जीत है और इसके साथ ही टीम प्वॉइंट टेबल में भी टॉप पर पहुंच गई है। ग्याना अमेजन के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। चंद्रपाल हेमराज और हफीज ने टीम को अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए दोनों ने मिलकर 47 रन जोड़े। फैबियन एलन ने हेमराज की 14 रनों की पारी का अंत किया। इसके बाद क्रीज पर उतरे हेटमायर ने हफीज का भरपूर साथ निभाया और दोनों ने दूसरे विकेट के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 101 रनों की पार्टनरशिप जमाई। पारी के 18वें ओवर में हेटमायर आउट हुए। उसकी अगली ही गेंद पर हफीज भी पवेलियन लौट गए।
167 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट किट्स की शुरुआत बढ़िया रही और डेवोन थॉमस (31) और एविन लुईस (30) ने पहले विकेट के लिए 69 रन जोड़े। दोनों को इमरान ताहिर ने चलता किया। इसके बाद क्रीज पर आए आशीफ अली कुछ खास नहीं कर सके और महज 2 रन बनाकर चलते बने। रदरफोर्ड ने कप्तान ड्वेन ब्रावो के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की। ब्रावो 20 गेंदों में 22 रन बनाने के बाद नवीन उल हक की गेंद पर पूरन को कैच देकर आउट हुए। रदरफोर्ड ने लेकिन दूसरे छोर से अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी जारी रखी और टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई।