शिक्षाहिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड 12वीं के नतीजे घोषित, प्रीति बिरसंता ने किया टॉप, ऐसे चेक करें रिजल्ट
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को 12वीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. आप भी ऐसे अपना परिणाम देख सकते हैं.
नई दिल्ली (The Inside News) : हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (HPBOSE) के 12वीं के परिणाम घोषित हो गए हैं. प्रीति बिरसंता ने कॉमर्स स्ट्रीम में 98.8% और अनिल कुमार ने साइंस स्ट्रीम में 98.6% टॉप किया है. वहीं अश्मिता शर्मा ने 96.4% अंकों के साथ आर्ट्स स्ट्रीम में टॉप किया है. 12वीं के परीक्षा में कुल 49136 पुरुष अभ्यर्थी थे जिनमें से 28,375 पास हुए. इस साल लड़कियों की संख्या 45,784 थी जिसमें से 30,574 उत्तीर्ण हुई हैं.
जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए हैं वह आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org, hpresults.nic.in पर जाकर अपने परिणाम देख सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे आप अपना रिजल्ट चैक कर सकते हैं.
ऐसे देखें रिजल्ट
1– सबसे पहले हिमाचल प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं.
2– अब रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
3– अपना नाम और रोल नंबर भरें.
4– अब ‘Search Result’ पर क्लिक करें.
5– रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.