International Matchesअंतर्राष्ट्रीयओपिनियनझमाझमताजा खबरन्यूज़बड़ा-पर्दास्पोर्ट्स
IND A vs PAK A: पाकिस्तान को हराकर ग्रुप में अजेय रहा भारत; सुदर्शन ने लगाया शतक, राजवर्धन ने झटके पांच विकेट
सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन और राजवर्धन हंगरगेकर के बेहतरीन प्रदर्शन की मदद से भारत-ए ने बुधवार को एसीसी एमर्जिंग एशिया कप के ग्रुप-बी के मुकाबले में पाकिस्तान-ए को आठ विकेट से शिकस्त दी। टीम इंडिया की ग्रुप बी में लगातार तीसरी जीत हासिल की। वह ग्रुप दौर में एक भी मैच नहीं हारी। भारतीय टीम इस जीत के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर रही। उसके तीन मैच में छह अंक हैं।
वहीं, पाकिस्तान को पहली हार का सामना करना पड़ा है। उसके तीन मैच में अब चार अंक हैं। ग्रुप बी में तीसरे स्थान पर दो अंक के साथ नेपाल है। वहीं, यूएई की टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई। भारत ने पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया। 21 जुलाई को उसका मुकाबला बांग्लादेश से होगा। वहीं, एक अन्य सेमीफाइनल में पाकिस्तान की टीम उसी दिन श्रीलंका के खिलाफ उतरेगी।
भारतीय गेंदबाजों के आगे पाकिस्तान ने घुटने टेके
राजवर्धन (5/42) ने बेहतरीन गेंदबाजी करके पाकिस्तान को 48 ओवर में 205 रनों पर ही ढेर कर दिया। राजवर्धन के अलावा मानव ठक्कर (3/36), रियान पराग (1/24) और निशांत (1/30) ने भी विकेट चटकाए। पाकिस्तान की तरफ से कासिम अकरम ही भारतीय गेंदबाजों का कुछ डटकर सामना कर पाए। उन्होंने 63 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली और पांच चौके लगाए। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज फरहान 36 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 35 रन बना पाए।
सुदर्शन शतक लगाकर रहे नाबाद
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 36.4 ओवर में 80 गेंद शेष रहते दो विकेट पर 210 रन बनाकर मैच आसानी से अपने नाम कर लिया। सलामी बल्लेबाज सुदर्शन ने 110 गेंदों में 104 रनों की शानदार नाबाद शतकीय पारी खेली। उन्होंने 10 चौके और तीन छक्के जड़े। उनके अलावा निकिन जोश ने भी अर्धशतक लगाया। उन्होंने 64 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली और सात चौके लगाए। कप्तान यश ढुल ने 19 गेंदों में 21 रन पर नाबाद रहे। उन्होंने दो चौके व एक छक्का लगाया। पाकिस्तान की ओर से मुबासिर और मेहरान को एक-एक विकेट मिला।