International MatchesT20 World Cupझमाझमताजा खबरदेशन्यूज़बड़ा-पर्दास्पोर्ट्स
T20 World Cup: टी20 विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज की टीम का एलान, रसेल और नरेन को दिखाया बाहर का रास्ता
दो बार के विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज ने टी-20 विश्व कप के लिए टीम की घोषणा कर दी है। ओपनर एविन लुईस की टीम में वापसी हुई है। वहीं, चयनकर्ताओं ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए विस्फोटक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल और सुनील नरेन को 15 सदस्यीय टीम से बाहर कर दिया है। इस साल टी-20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा।
दूसरे टी 20 मैच में भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को हराया
बाएं हाथ के बल्लेबाज एविन लुईस ने पिछली बार वेस्टइंडीज के लिए 2021 में टी-20 वर्ल्ड कप में खेला था। वहीं, रसेल और नरेन को पिछले कुछ दिनों में चयनकर्ताओं ने कुछ खास तवज्जो नहीं दी है। रसेल और नरेन दोनों 2012 और 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा थे।
चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यीय टीम में अनकैप्ड ऑलराउंडर यानिच कैरियाह और रेमन रीफर को जगह दी है। टीम की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन संभालेंगे। वहीं, रोवमन पॉवेल उपकप्तान होंगे। इसके अलावा ऑलराउंडर फैबियन एलेन को भी टीम से बाहर कर दिया गया है।
ICYMI: CWI has announced the 15-man squad for the Men's T20 World Cup 2022 in Australia! #MenInMaroon #T20WorldCup
— Windies Cricket (@windiescricket) September 14, 2022
More details⬇️ https://t.co/t6ils9Xdox pic.twitter.com/GKxgCHZcvG
मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हेन्स ने टीम की घोषणा करते हुए कहा- हमने टीम चुनते वक्त युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के मिश्रण का ध्यान रखा है। उन्होंने कहा कि चयन प्रक्रिया में हमने कैरेबियन प्रीमियर लीग के स्टार खिलाड़ियों का भी ध्यान रखा। हम उन खिलाड़ियों पर नजर बनाए हुए हैं जो बहुत अच्छा खेल रहे हैं।
दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज विश्व कप से पहले दो मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद टीम 17 अक्तूबर को अपने पहले मैच में स्कॉटलैंड से भिड़ेगी। वेस्टइंडीज की टीम को क्वालिफायर मुकाबले खेलने हैं।
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज की टीम: निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमन पॉवेल (उपकप्तान), यानिक कारिया, जॉनसन चार्ल्स, शेल्डन कॉट्रेल, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, काइल मेयर्स, ओबेड मैकॉय, रेमन रीफर, ओडियन स्मिथ।